

बैरिया (बलिया)। 363 बैरिया विधानसभा सीट से निर्दल एवं प्रथम महिला उम्मीदवार आशनि सिंह के कार्यालय का उद्घाटन बैरिया कोल्ड स्टोरेज में किया गया. जिसमें 131 नारियल फोड़कर वैदिक मंत्रोउच्चार के साथ कार्यालय का उद्घाटन मुख्य अतिथि स्व.लाल विजेन्द्र विक्रम सिंह लाल साहब की पुत्रवधू एवं मुरलीछपरा ब्लाक की पूर्व प्रमुख प्रिया सिंह ने फीता काटकर किया.

इस अवसर पर अपने सम्बोधन मे प्रिया सिंह ने पहली बार सामने आयी महिला प्रत्याशी आशनि सिंह को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. वहीँ समस्त आगन्तुकों का स्वागत करते हुए जन जन के सुख दुख में कन्धे से कन्धा मिलाते हुए चलने की बात कही. इस अवसर पर जिसमें प्रत्याशी के साथ मंच पर धनबाद की पूर्व मेयर इन्दु सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख नरेश प्रसाद, बैरिया पूर्व प्रधानपति मणिराम सिंह, पूर्व प्रधान राणा सिंह, कांग्रेस नेता श्रीनाथ सिंह चौहान, श्रीधर विद्यापीठ के प्रबंधक धनन्जय सिंह, जियाउल्ल खान, भुटेली यादव मंचासीन रहे. सभी ने आशनि सिंह को जिताने के लिए जनता से अपील की.
Read These:
जो बचाए पर्यावरण उसे ही दें वोट
सरकार की उपेक्षापूर्ण नीतियों से चौकीदारों में भुखमरी
पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह के पुत्र पर 10 लाख रुपये का जुर्माना
अल्पसंख्यक कॉलेजों में मनमाने दाखिले पर रोक
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
Follow Us On :
https://www.facebook.com/BalliaLIVE/
https://twitter.com/ballialive_
