बैरिया (बलिया)। क्षेत्र के मध्येशिया वैश्य परिवार के लोग अपने कुल के आराध्य संत शिरोमणी गणिनाथ जी के जन्मोत्सव एवं पूजन समारोह की तैयारी में जोर शोर से लगे हैं.
समारोह आयोजकों ने बताया कि आगामी 19 अगस्त शनिवार को रानीगंज बाजार स्थित श्रीराम धर्मशाला में प्रातः 10:00 बजे से पूजन हवन व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है. सजातीय बंधुओं व श्रद्धालुजनों से उक्त अवसर पर पधारने का अनुरोध किया गया है.