नगरा : प्रकाश पर्व दीपावली और डाला छठ के मद्देनजर शांति बनाये रखने के लिए नगरा पुलिस प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पांडेय के नेतृत्व में पुलिस ने रविवार को सायंकाल नगरा बाजार में फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च थाना से शुरू होकर पूरे कस्बे का राउंड लगाया.
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि त्योहारों को देखते हुए फ्लैग मार्च निकाला गया है. उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने की अपील की. उन्होंने चेतावनी दी कि उद्दंडता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
मूर्ति स्थानों पर डीजे नहीं बजाया जाएगा. फ्लैग मार्च में उपनिरीक्षक मायापति पांडेय, अखिलेश यादव, विनोद पांडेय, दयाशंकर पांडेय सहित तमाम पुलिस कर्मी शामिल थे.