मारपीट के आरोपियों के घर नोटिस लगाया पुलिस ने

सुखपुरा : अदालत की ओर से SC/ST एक्ट मामले के तीन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया गया है. अदालत के आदेश पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों के घरों पर नोटिस चस्पा कर दिया है. समर्पण न करने की सूरत में पुलिस की ओर से अब कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.

 

 

बताया जाता है कि सुखपुरा थानाक्षेत्र के गांव पचखोरा में दलित परिवार के साथ मारपीट की गई थी. पीड़ित ने गांव के तीन लोगों के खिलाफ SC/ST से संबंधित धराओं में मुकदमा दर्ज कराया था. मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी पुलिस से भागते रहे हैं.

 

 

इस संबंध में अदालत ने आरोपियों के घर कुर्की की कार्रवाई के लिए तीनों आरोपियों विजय गिरी, देवानंद गिरी और किशन गिरी के घर कुर्की का आदेश पारित कर दिया. इस संबंध में सुखपुरा थाने की पुलिस ने मुनादी करा कर आरोपियों के घर और गांव के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया है.

 

 

थानाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि अगर आरोपी पुलिस के सामने हाजिर नहीं होते हैं तो अदालत के आदेशानुसार कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’