पिकअप की टक्कर से बालक की मौत, चार घायल

रसड़ा : रसड़ा-मऊ मार्ग पर गढ़िया रेलवे क्रासिंग के पास पिकअप की चपेट में आने से एक बालक की मौत हो गयी. हादसे में चार अन्य व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गये. पुलिस ने पिकअप को कब्ज़े में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया.

खबर है कि क्रासिंग के पास दोनों तरफ चाट, चाय, पकौड़ा आदि के ठेले लगे थे. तभी मऊ की ओर जा रही तेज़ रफ़्तार पिकअप उसे धक्का मार रेलवे क्रासिंग फाटक से टकरा गई.

पिकअप की चपेट में ठेले के पास खड़े बालक कृष्णा प्रजापति उम्र (12) निवासी गढ़िया की मौके पर ही मौत हो गयी. वहां मौज़ूद दुकानदार चंदन गुप्ता (15), अमन गुप्ता (17), पप्पू (40) और त्रिलोकी गम्भीर रूप से घायल हो गये.

घायलों को तत्काल रसड़ा सीएचसी पहुंचाया गया. घायलों के प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में सदर अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया गया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’