सफाई कर्मियों ने दिया धरना, प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी महासंघ ने सोमवार को सात सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया. जिलाध्यक्ष ददन भारती ने कहा कि कुछ दलाल के बहकावे में आकर विभाग नियम विपरीत कार्य कर रहा है. संगठन इसे कत्तई बर्दाश्त नहीं करेगा.

सत्संग से ही मानव के अंदर विवेक उत्पन्न होता है – पूजा बहन

सत्संग की महिमा बताते हुए पूजा बहन ने कहा कि सत्संग से ही मानव के अंदर विवेक उत्पन्न होता है. विवेक से ही मानव जीवन में सही गलत का निर्णय कर सकता है. उन्होंने सत्संग में अच्छी उपस्थिति के लिए महर्षि बाल्मीकि विद्या मंदिर, काजीपुरा के डायरेक्टर सोमदत्त सिंह तथा विद्यालय के बच्चों को साधुवाद दिया.

बसपाइयों ने रोष प्रदर्शन कर दयाशंकर का पुतला फूंका

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह के टिप्पणी से नाखुश बसपा कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर संस्थान में एकत्रित होकर भाजपा एवं भाजपा नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

वेद रचयिता महर्षि वेद व्यास का भावपूर्ण स्मरण

महर्षि बाल्मिकी विद्या मंदिर, दयानंद विद्या मंदिर में गुरु पूर्णिमा का पर्व श्रद्धा एवं भक्ति के साथ मनाया गया. शहीद मंगल पांडेय के गांव नगवा में स्थापित गांधीधाम में 24 घंटे का कीर्तन का आयोजन किया गया. मंगलवार को गुरु पूर्णिमा पर्व के अवसर पर भारी संख्या में लोगों ने त्रिदंडी स्वामी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण किया. शाम को भंडारे का आयोजन किया गया. इसमें शिवजी पाठक, जवाहर पाठक, अजीत पाठक, मनीष पाठक, राधाकृष्ण पाठक, चंद्र प्रकाश पाठक सहित सैकड़ों शिष्य शामिल हुए.

‘बलात्कार को छेड़खानी बताती है बलिया पुलिस’

उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के निर्देश पर शनिवार को भाजपा ने शहर कोतवाली और हल्दी थाने का घेराव कर भ्रष्टाचार के लिए प्रदेश सरकार और कानून व्यवस्था के लिए पुलिस को जमकर कोसा. दोनों जगह एक बात कॉमन रही. भाजपाइयों ने जोर शोर से महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा उछाला. सदर विधानसभा क्षेत्र के नेता नागेंद्र पांडेय ने दो टूक कहा कि पूरे प्रदेश में सुरक्षा को लेकर महिलाएं आतंकित हैं. वहीं हल्दी में आनंद स्वरूप ने कहा, बलात्कार के मामले को मामूली छेड़खानी करार देने में पुलिस को महारत हासिल है.

युवा तुर्क को याद कर धन्य हुआ भृगु क्षेत्र

वीर लोरिक स्टेडियम में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की चित्र को बनाने के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित की गई. इसमें जिला मुख्यालय समीर ग्रामीण क्षेत्रों के कक्षा 4 से कक्षा 8 तक के छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया. मूल्यांकन के बाद शाम को परिणामों की घोषणा की गई. मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य रवि शंकर सिंह ने प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार के रूप में साइकिल स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए उन्हें बधाई दी.

स्वच्छ बलिया अभियान के लिए प्रशासन ने कसी कमर

स्वच्छ भारत अभियान को बलिया में पंख लगाने के लिए जिला प्रशासन ने योजना बना ली है. इसके लिए विकास भवन में एक सप्ताह से चल रहे साक्षात्कार के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. इस योजना में साक्षर भारत अभियान के अंतर्गत कार्यरत शिक्षा प्रेरकों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाने वाली है.