


सोमवार को जिले भर में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती धूमधाम से मनाई गई. जिला सूचना कार्यालय में भी एक गोष्ठी आयोजित हुई, जिसमें वक्ताओं ने पटेल के व्यक्तित्व व कृतित्व की चर्चा करने के साथ उनके योगदान को याद किया. इसी क्रम में पुण्यतिथि पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का भी भावपूर्ण स्मरण किया गया.

भोपाल सेंट्रल जेल में बीती रात आतंकियों के हाथो मार गए हेड कांस्टेबल रमाशंकर सज्जन व शांति स्वभाव के व्यक्ति थे. जेल पुलिस की नौकरी के बाद से वे भोपाल में लगभग सेटल्ड हो गए थे. जेल में राइटर अर्थात मातहतों की जिम्मेदारी निर्धारित करने वाली भूमिक में वे थे. लम्बे समय से वे इस जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे थे. बीते कुछ दिनों से वे अस्वस्थ चल रहे थे. इसलिए फिलवक्त वे आरक्षी का काम कर रहे थे.