बलिया। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नमामि गंगे के तहत जनपद के 24 ग्राम प्रधान, प्रधान संगठन के आजमगढ़ मंडल अध्यक्ष विमल कुमार पाठक के नेतृत्व में सोमवार की रात पंजाब के जालंधर के लिए रवाना हो गए.
जालंधर पहुंचने के बाद ये ग्राम प्रधान वहां के मॉडल गांव सींचपाल जाकर राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान के तहत किए गए कार्यों का अवलोकन करेंगे. ग्राम प्रधानों की यह यात्रा सरकारी है. एक्सपोजर विजिट के लिए पंचायत विभाग ने बलिया के 24 ग्राम प्रधानों का चयन किया है. बलिया से जाते वक्त भारी संख्या में अन्य ग्राम प्रधानों ने बलिया रेलवे स्टेशन पर पवन एक्सप्रेस से वाराणसी के लिए जाते वक्त इन चयनित ग्राम प्रधानों को बधाई एवं विदाई दी. वाराणसी से ग्राम प्रधान जलियांवाला बाग ट्रेन से जालंधर के लिए रवाना होंगे. ग्राम प्रधानों में जनाड़ी के घनश्याम पांडेय, ओझा कछुआ के दीनदयाल मिश्रा, उदयपुरा के ग्राम प्रधान शमीम अंसारी, बंधूचक के संजय गिरी, बिट्टू मिश्रा आदि शामिल हैं.