बलिया। जनपद के फेफना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा रतसड़ की ग्राम प्रधान डॉ. स्मृति सिंह ने अपनी दीपावली अनाथ बच्चों और विकलांग बच्चों को उपहार भेंट कर उनके साथ मनाया.
चुनाव में पूर्वांचल में सबसे ज्यादा मत से विजय का रिकार्ड बनाने वाली डॉ. स्मृति सिंह ने एक अलहदा मगर अनोखे दैवीय अंदाज में दीपोत्सव मनाने की शुरुआत की है. सबके लिए प्रेरणा स्रोत स्मृति सिंह के इस अनुकरणीय प्रयास को क्या शब्द दे, उन बेसहारा टिमटिमाती नाउम्मीदों के बीच, जिनके भाग्य तो है, मगर विधाता नहीं है, वो मोहताज जिंदगी जिनके. डॉ. स्मृति सिंह ग्राम प्रधान रतसड़ के इस कार्य की राकेश सिंह बब्लू समेत ढेर सारे लोगों ने प्रसंशा की है.