उप मुख्यमंत्री ओम प्रकाश राजभर ही होंगे – अरविन्द राजभर

रसड़ा के गांधी पार्क के मैदान में सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी की कार्यकर्ता सम्मलेन में शनिवार को वक्ताओं ने प्रदेश में भासपा एवं भाजपा की सरकार बनाने की हुंकार भरी. पूर्वांचल राज्य बनाने सहित भासपा की नीतियो को अमल में लाने के लिए कार्यकर्ताओ ने संकल्प दोहराया.

यू-डिस कोड तीन दिन के भीतर उपलब्ध करवाएं मदरसे

जनपद के आधुनिकीकरण योजना से आच्छादित लाट संख्या- 1446, 2018, 1891, 849, 456, 273, 672, 1506 के मदरसों को सूचित करते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा ने बताया है कि आलिया स्तर तक के मदरसे जिला विद्यालय निरीक्षक तथा तहतानियां व फौकानियां स्तर के मदरसे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से सम्पर्क कर मान्यता की प्रमाणित प्रति एवं सोसाईटी के पंजीकरण की प्रमाणित प्रति के साथ निर्धारित प्रपत्र भरकर अपने-अपने मदरसे के यू-डिस कोड़ प्राप्त कर कार्यालय को तीन दिन के अन्दर उपलब्ध कराये, ताकि सूचना शासन को उपलब्ध कराया जा सके.

छात्रवृत्ति के लिए तिथि 30 नवंबर तक

दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय छात्रवृत्ति प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं टॉप क्लास के छात्रवृत्ति की तिथि 30 नवम्बर तक बढ़ा दी गयी है. जिला विकलांग जन विकास अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा ने जनपद के समस्त विकलांग विद्यार्थियों से कहा है कि वर्ष 2016-17 के लिए आनलाइन आवेदन 30 नवम्बर, 2016 तक अनिवार्य रूप से अपलोड करना सुनिश्चित करें.

छात्रवृत्ति के डाटा सत्यापन की तिथि अब 5 तक

शैक्षिक वर्ष 2016-17 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति में सत्यापित एवं अग्रसारित करने की तिथि शासन ने बढ़ाकर अब 05 नवम्बर तक कर दिया है. डाटा परीक्षण में धीमी रफ्तार पर भी शासन ने नाराजगी जतायी है.

छात्रवृत्ति आवेदनों को 15 तक फॉरवर्ड करें

शैक्षिक वर्ष 2016-17 में कक्षा 9-10 एवं कक्षा 11-12 के छात्र-छात्राओं द्वारा भरे गये आनलाइन छात्रवृत्ति आवेदनों का शिक्षण संस्थाओं द्वारा आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करने की तिथि शासन द्वारा बढ़ाकर 15 अक्टूबर तक कर दी गयी है.

मानसिक रुग्ण व निराश्रितों के लिए आश्रय केंद्र

जनपद के समस्त विकलांग जन विकास विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा पंजीकृत स्वैच्छिक संस्थाओं द्वारा जनपद में मानसिक मंदित एवं मानसिक रूप से रूग्ण निराश्रित विकलांगजन हेतु आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्रों के संचालन हेतु प्रस्ताव एक सप्ताह के भीतर कार्यालय में जमा करें.

बेगम अख्तर पुरस्कार के लिए करें आवेदन

वर्ष 2016-17 में मल्लिका-ए-गजल बेगम अख्तर की स्मृति में दादरा, ठुमरी, गजल विधाओं में ऐसे प्रतिभावन गायक, जिनकी उम्र 40 वर्ष से कम न हो, को ‘‘बेगम अख्तर पुरस्कार’’ से सम्मानित किया जायेगा. जिसमें पांच लाख रूपये की धनराशि, अंग वस्त्रम् एवं प्रशास्ति-पत्र भेट स्वरूप प्रदान किया जायेगा.

सात लाख के आश्वासन पर खुला जाम, मगर 215 पर मुकदमा

चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के रामपुर चीट निवासी रामाशीष गोड़ को लकड़ी काटने के विवाद में लाठी-डंडे से पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था. इलाज के दौरान जिला अस्पताल में उसकी मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को दूसरे दिन भी एनएच-31 पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया.

बलिया सदर से रामजी गुप्ता होंगे बसपा प्रत्याशी

बहुजन समाज पार्टी के आजमगढ़ मंडल मुख्यालय पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुखदेव राजभर की अध्यक्षता में मंडल स्तरीय बैठक हुई. बैठक में बसपा के दिनेश चंद्रा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के निर्देश पर बलिया जिले के 361 नगर विधानसभा क्षेत्र से रामजी गुप्ता को प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा की.

सेक्टर आफिसर मतदेय स्थलों के आब्जर्वर के रूप में काम करेंगे

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने कहा कि सेक्टर आफिसर अपने-अपने मतदेय स्थलों के आब्जर्वर के रूप में कार्य करेंगे. उनकी जिम्मेदारी शुरू से अंत तक बहुत ही महत्वपूर्ण है. प्रत्येक सेक्टर आफिसर अपने सेक्टर के बारे में पूरी जानकारी रखें और अपने क्षेत्र में भ्रमण करते रहें.

नरेंद्र मोदी ने विश्व में बजाया भारत का डंका-दुबे

भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 67 वां जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया. कार्यकर्ताओं द्वारा लाए गए बड़े आकार के केक को जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दुबे ने काटा और कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को खिलाकर खुशी का इजहार किया.

समाज सेवी बाला यादव पंच तत्व में विलिन

नहिलापार गांव निवासी प्रमुख समाज सेवी बाला यादव का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. स्थानीय लोगों की माने तो उनकी उम्र लगभग 101 साल थी. उनका अंतिम संस्कार क्षेत्र के कठौड़ा में घाघरा नदी के तट पर हुआ, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए.

नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी, मारपीट में आठ घायल

फेफना थाना क्षेत्र के नसीराबाद निवासी एक नाबालिक छात्रा के साथ कुछ बवालियों ने स्कूल से घर लौटते समय छेड़खानी की. छात्रा ने जब इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी तो उन बवालियों से पूछताछ की गई. इस संबंध में पूछताछ करना उन आरोपियों को नागवार गुजरा और वे मारपीट पर उतारु हो गए.

एसडीएम अरविंद राय का बलिया तबादला

बिल्थरारोड के उप जिलाधिकारी अरविंद राय का तबादला कर दिया गया है. अरविंद राय को जिला मुख्यालय भेजा गया है. बिल्थरारोड में उनकी जगह उप जिलाधिकारी बाबूराम ने संभाल लिया है.

अब गंगा की उतरती लहरों का कहर

जगदीशपुर गांव में गंगा की उतरती लहरों से शनिवार शाम चार बजे के लगभग कटान तेजी के साथ शुरू हो गया. देखते ही देखते राम अनन्त पांडेय, राजनाथ पाण्डेय, रामदेव पाण्डेय, श्रीनिवास पाण्डेय के सांझे मकान गंगा में समाहित हो गए. वहीं चतुरी गोड़, भुआली गोड़, भभूति गोड़ के मकान भी गंगा के आगोश में चले गए.

भूपेंद्र की मौत की सूचना से टोला सेवक राय में पसरा मातम

भारत सरकार द्वारा 22 जुलाई को पोर्ट ब्लेयर से लापता वायु सेना के विमान एएन-32 के 29 यात्रियों को मृत घोषित किए जाने की सूचना से दोकटी थाना क्षेत्र के टोला सेवक राय गांव में मातम सा पसर गया. इस विमान में इसी गांव के भूपेन्द्र सिंह (50) भी सवार थे.

अखिलेश को दोबारा प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मांग

सपा के विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन के तुरन्त बाद युवजन सभा ने मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव को दोबारा प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मांग सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव से की है. तर्क यह है कि मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव के प्रदेश अध्यक्ष रहते उत्तर प्रदेश में अब तक का रिकार्ड विकास हुआ है.

पंचायत उप चुनाव के लिए आठ निर्वाचन अधिकारी नियुक्त

त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन सितम्बर/अक्टूबर में होगा. इसके लिए जिला मजिस्ट्रेट / जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) गोविन्द राजू एनएस ने विकास खण्डवार 08 निर्वाचन अधिकारी और 08 सहायक निर्वाचन अधिकारियों को नियुक्त कर दिया है.

लोकनायक के गांव जवार वाले मामूली इलाज के भी मोहताज

मंगलवार को मुन्ना यादव की तबियत अचानक खराब हो गई. उसके युवा साथी उसे लेकर सिताबदियारा के छोटका बैजू टोला स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर गए. वहां न कोई स्टाफ था, न कोई डॉक्टर. वह युवक पेट दर्द के मारे कराहे जा रहा था. उल्टियां भी हो रही थी. अस्पताल में जब कोई नहीं मिला तो युवक भड़क उठे और वहीं नारेबाजी करने लगे.

मान्यता प्राप्त कम्प्यूटर संस्थान संपर्क करें

119 शिक्षित बेरोजगार युवक युवतियों को डोएक से एक वर्षीय पाठ्यक्रम ‘ओ‘ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया जाना है. पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए प्रति छात्र वार्षिक शुल्क 15 हजार रुपये तक विभाग द्वारा दिया जाएगा तथा शेष अभ्यर्थी को स्वयं देना होगा.

छात्रवृत्ति के लिए आवेदन 15 तक करें

शैक्षिक वर्ष 2016-17 में कक्षा 9-10 एवं कक्षा 11-12 के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि 31 अगस्त, 2016 से बढ़ाकर 15 सितम्बर, 2016 कर दिया गया है.

छात्रवृत्ति के लिए दिव्यांग 30 तक करें आवेदन

राष्ट्रीय छात्रवृत्ति, प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक और टॉप क्लास छात्रवृत्ति के लिए इच्छुक पात्र विकलांग छात्र / छात्राओं हेतु राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर वर्ष 2016-17 के लिए आनलाइन आवेदन की तिथि 30 सितम्बर, 2016 तक बढा दी गयी है. पात्र विकलांग छात्र-छात्रायें छात्रवृत्ति हेतु आवेदन पत्र 30 सितम्बर तक अनिवार्य रूप से अपलोड कराना सुनिश्चित करें.

मजदूर कामगार आज दिखाएंगे ताकत

बृहस्पतिवार को श्रमिक कल्याण परिषद, राज्य कर्मचारी महासंघ और यूपी बैंक इंप्लाइज यूनियन ने अलग अलग बैठक कर के जिले के मजदूर कामगारों से दो सितंबर के भारत बंद को कामयाब बनाने का आह्वान किया.