मजदूर कामगार आज दिखाएंगे ताकत

बलिया। बृहस्पतिवार को श्रमिक कल्याण परिषद, राज्य कर्मचारी महासंघ और यूपी बैंक इंप्लाइज यूनियन ने अलग अलग बैठक कर के जिले के मजदूर कामगारों से दो सितंबर के भारत बंद को कामयाब बनाने का आह्वान किया.

इसे भी पढ़ें – सती मंदिर पर मजदूर कामगारों का प्रदर्शन 2 को

श्रमिक कल्याण परिषद के जिलाध्यक्ष गौरी शंकर राम के नेतृत्व में श्रमिक कल्याण परिषद की बैठक हुई. केंद्रीय श्रमिक संगठनों ओद्योगिक फेडरेशन केंद्रीय एवं राज्य कर्मचारी संगठनों के 2 सितंबर को राष्ट्रव्यापी एक दिवसीय आम हड़ताल के आह्वान पर श्रमिक कल्याण परिषद के बैनर तले बलिया रेलवे स्टेशन से शुक्रवार को 11:00 बजे दिन में विशाल रैली निकालने का निर्णय लिया गया है.

इसे भी पढ़ें – संघर्ष के बल पर ही होगी मजदूरों के हितों की रक्षा

इसमें केंद्र एवं राज्य सरकार के आंगनबाड़ी, मिनी आंगनवाड़ी एवं सहायिका रसोइया, आशाबहू, किसान मित्र, पीआरडी के जवान, साक्षर भारत योजना के तहत कार्यरत प्रेरक, शिक्षामित्र, रोजगार सेवक, होमगार्ड, ग्रामीण चौकीदार भाग लेंगे. न्यूनतम वेतन 18 हजार रुपए प्रतिमाह देने एवं राज्य कर्मचारी घोषित किए जाने की मांग सहित 15 सूत्री मांग जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा जाएगा. जिलाध्यक्ष श्री राम ने जनपद के केंद्रीय कर्मचारी संगठनों व राज्य कर्मचारी संगठनों, शिक्षक संगठनों, संविदा कार्मिक संगठनों, प्रेरक संघ एवं मजदूर संगठनों से अपील किया है कि अपने साथियों के साथ अधिक से अधिक संख्या में रैली में शामिल होकर अपनी ताकत का अहसास सरकार को कराएं. बैठक में सुशील कुमार त्रिपाठी, सरिता श्रीवास्तव, विमला ठाकुर, शर्मिला सिंह, विजय उपाध्याय, अरविंद शर्मा, हरेंद्र राजभर, विनोद गुप्ता, अमरनाथ गिरि, अशोक पाठक, विश्वकर्मा, चंद्रमा प्रसाद, हरेराम पासवान आदि शामिल रहे अध्यक्षता गौरीशंकर राम व संचालन सुशील कुमार त्रिपाठी ने किया.

इसे भी पढ़ें – पोषण योजना से ग्राम प्रधानों का नाम हटाने पर लामबंद

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

राज्य कर्मचारी महासंघ की बैठक में 2 सितंबर को होने वाली हड़ताल को सफल बनाने के लिए सभी कर्मचारियों,  संविदा कर्मियों का आह्वान किया गया. जिला अध्यक्ष अजय कुमार यादव ने 2  सितंबर को होने वाली हड़ताल में सभी कर्मचारियों से शामिल होने की अपील करते हुए कहा कि मुख्य सभा रसडा तहसील में होगी.

इसे भी पढ़ें – बांसडीहरोड के गांव में बालक से कुकर्म

उसमें राज्य कर्मचारी, रसोइया, आंगनबाड़ी, रसड़ा कताई मिल, मनरेगा मजदूर, प्रेरक आदि भारी संख्या में भाग लेंगे. जिला मंत्री राजेश कुमार रावत ने कहा कि 2 सितंबर की हड़ताल को सभी मिलकर सफल बनाएंगे. बैठक में प्रताप नारायण उपाध्याय, दयाशंकर, संत सिंह चौधरी, आनंद, शशिकांत सिंह, रेनू शर्मा, विमल भारती, बीएन यादव, नीरज राय, ओम प्रकाश गुप्ता, संतोष, उमाशंकर रावत, रंजय यादव, नवीन यादव, ददन भारती, बसंती मिश्रा, मतीउर रहमान, पारस राम, लाल जी, बबन प्रसाद, विष्णु देव सिंह, अवधेश यादव, नंदलाल भारती, राकेश यादव, आभा चौहान, संजय चौहान, राजेश राय, मनोज मोर्य, सुशील कुमार, सुनील कुमार, अर्जुन प्रसाद, सोनू आदि शामिल रहे. अध्यक्षता अजय कुमार यादव तथा संचालन प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्य राम प्रकाश श्रीवास्तव ने किया.

इसे भी पढ़ें –  पुलिस के छापे में शराब पीते हत्थे चढ़े 30 लोग

गुरुवार को यूपी बैंक इंप्लाइज यूनियन के बैनर तले यूको बैंक के समुख बैंक कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन 2 सितंबर को होने वाली हड़ताल को लेकर था. ट्रेड यूनियनों के मांगों में बैंक कर्मचारियों के अपने मुद्दे भी हैं.

इसे भी पढ़ें – समायोजन से वंचित 418 शिक्षा मित्र मायूस

श्री उपाध्याय ने बताया कि कामगार विरोधी श्रम सुधारों को रोकना, जनविरोधी बैंकिंग सुधारों को रोकना, एसबीआई के साथ सहयोगी बैंकों के विलय को रोकना, कारपोरेट बकायेदारों द्वारा जनता के धन की लूट को रोकना, बैंक कार्यों की आउटसोर्सिंग रोकना ही हड़ताल का लक्ष्य है. प्रदर्शन में मुख्य रूप से संतोष कुमार, दानिश, शंभू नाथ सिंह, आरके सिंह, राजेश अग्रवाल, दिवाकर दूबे, सुभाष यादव, गोपाल सिंह, प्रशांत कुमार, सुधीर पांडेय, सुधीर नारायण पांडेय, बृजेश, प्रेम रंजन, सुनील कुमार वर्मा, संजय शुक्ला आदि शामिल रहे.

इसे भी पढ़ें – जीआरपी के आला अफसर बलिया पहुंचे