नवानगर ब्लाक के स्वास्थ्य केंद्र वेंटिलेटर पर

गांव में ही लोगों को जीवन रक्षक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार ने लगभग हर ब्लॉक में स्वास्थ्य सेंटरों का जाल सा बना रखा है. बावजूद इसके उच्च अधिकारियों की उदासीनता व अकर्मण्यता से अधिकांश स्वास्थ्य सेंटर बेमतलब साबित हो रहे हैं. गांव में स्वास्थ्य सेवाएं वेंटीलेटर पर चल रहे हैं. यह केंद्र चाहरदीवारी से अस्पताल होने का भ्रम तो बताते हैं किंतु स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर यहां कॉटन, दवा और इंजेक्शन मिलना तो दूर वहां के स्वीपर तक के दर्शन नहीं होते. जिस कारण अधिकांश स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल के बजाय भूत बंगला के समान हो गए हैं.

युवा नेता के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी जनता

बुधवार को भीमपुरा मे भाजपा की धरना-प्रदर्शन के दौरान सभा मंच पर भाषण देते-देते पार्टी के लिए शहीद हुए युवा नेता त्रिभुवन गुप्ता के पार्थिव शव को अंतिम दर्शन करने के लिए जनता उमड़ पड़ी. गुरुवार को अपराह्न सरयू के पावन तट सहिया घाट पर दिवंगत नेता के बड़े पुत्र चन्द्रभूषण गुप्ता ने मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया. सैकड़ों की तादाद मे भाजपा के नेता कार्यकर्ता व जनता ने गमगीन आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी.

अर्थी पर बाबा, माड़ो में आंख की पुतरिया

इसे विधि का विधान कहें या होनी। यह तो निश्चित ही है कि जो होना होता है, वह होकर रहता है. जी हां, आज सिकंदरपुर तहसील क्षेत्र के तिलौली गांव में एक ऐसी ही घटना घटी. जिससे समूचा क्षेत्र गमजदा हो गया. नातिन की शादी के दिन ही दादा की मौत ने हिलाकर रख दिया पूरे परिवार समेत पूरे क्षेत्र को. इस घटना के बाद पूरे तिलौली गांव में सन्नाटा छा गया. शादी की खुशियां मातम में बदल गई, जिससे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

अच्छी बारिश न होने से फसलों के झुलसने का खतरा

बारिश का अभाव इलाकाई नागरिकों पर भारी पड़ने लगा है. प्रायः सभी क्षेत्रों पर बारिश में विलम्ब दुष्प्रभाव डालना शुरू कर दिया है. बारिश की कमी के चलते पानी का स्ट्रेटा नीचे खिसक जाने से नगर के आधे से अधिक हैंडपाईप जवाब दे चुके हैं. नागरिकों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. जबकि लोग नाना रोगों से ग्रसित हो कठिनाई झेल रहे हैं.

डीजे मालिक की मौत के बाद लीलकर कांड ने तूल पकड़ा

लीलकर गांव में पांच दिन पहले डीजे पार्टी के कलाकारों के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट पंजीकृत किया है. रिपोर्ट दूल्हे के पिता रामसनेही की तहरीर पर दर्ज हुआ है. शनिवार को लीलकर दलित बस्ती निवासी जगदीश राम के यहां नगरा थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव के रामसनेही के पुत्र की बारात आई थी, रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान दलित बस्ती के दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई थी.

कठौड़ा रेगुलेटर से पानी का रिसाव कब रुकेगा एडीएम साहब

गंगा, घाघरा एवं अन्य नदियों का जल स्तर बढ़ने के कारण कई गांव बाढ़ के पानी से प्रभावित हो रहे हैं. इसे देखते हुए कलेक्ट्रेट स्थित संयुक्त कार्यालय में प्रतिदिन 24 घण्टे के लिए बाढ़ कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष नम्बर – 05498-220857. इस कन्ट्रोल रूम में बाढ़ से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की सूचना दर्ज करवाई जा सकती है.

कमांडर की चपेट आया बाइकर घायल

डूंहा बिहारा गांव निवासी अफरोज बाइक से सिकंदरपुर से गांव जा रहा था. वह जैसे ही कठघरा शिव मंदिर के समीप पहुंचा कि सामने से आ रहे कमांडर ने उसकी बाइक में जोर का धक्का मार दिया. नतीजतन वह सड़क पर गिर कर घायल हो गया. मौके पर जुटे लोगों ने तत्काल इलाज के लिए उसे सीएचसी सिकंदरपुर पहुंचाया.

छत से घर में घुसे चोर खंगाल ले गए हजारों के सामान

बालूपुर रोड स्थित एक नव निर्मित मकान की छत के सहारे घर में घुस सोमवार को देर रात चोरों ने कई हजार का माल पार कर दिया. बताया जाता है कि कस्बे से सटे बालुपुर रोड पर संतोष गुप्ता का नवनिर्मित मकान है. सोमवार की रात परिवार के लोग खाना खाकर छत पर सोने चले गए.

भूमि विवाद में काजीपुर गांव में जमकर चले लाठी-डंडे

सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव में भूमि विवाद में सोमवार को दो पक्षों में मारपीट हो गई. दोनों तरफ से जमकर ईट-पत्थर व लाठी-डंडे चले. इस वारदात में रमेश तुरहा (40) घायल हो गया. उसका इलाज सीएचसी सिकंदरपुर में चल रहा है. गांव में जमीन को लेकर रमेश चौहान व रमेश तुरहा के बीच अरसे से विवाद है.

उमस भरी गर्मी में मिल्की मोहल्ला की बत्ती गुल

मोहल्ला मिल्की में लगा 400 केवीए का ट्रांसफार्मर जल चुका है. नतीजतन नगर के तीन चौथाई हिस्से में बिजली की आपूर्ति ठप है. ऐसे में उमस भरी गर्मी में बिजली के बिना नागरिकों को भीषण कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. नगर में विद्युत आपूर्ति के लिए मिल्की मोहल्ला में 400 केवीए के दो ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं. शनिवार की सुबह अचानक एक ट्रांसफार्मर में आग लग गई, आग लगते ही मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा होकर बालू व मिट्टी डाल बुझाने का प्रयास किया. करीब एक घंटे के अथक प्रयास के बाद लोगों ने आग पर काबू पाया.

हुड़दंगई के चलते पलटी पिकअप, आधा दर्जन घायल

सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के लीलकर गांव की दलित बस्ती में बारात में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गई. बाद में भागते समय पिकअप के पलट जाने से उस पर सवार डीजे संचालक, वाहन चालक व दो नर्तकियों सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों में दो का इलाज सदर अस्पताल बलिया में चल रहा है.

उफनती घाघरा में आधी रात पलटी नाव, आधा दर्जन बहे

कठौड़ा गांव के मल्लाहों ने जान पर खेलकर बचाया सिकंदरपुर से संतोष शर्मा क्षेत्र के कठौड़ा गांव के मल्लाहों ने आधा दर्जन लोगों को घाघरा नदी में डूबने से उस समय बचा लिया, जब वे …

यूपी के चुनावी बिसात पर भाजपा की ‘जात’

अमित शाह की माने तो यूपी के विकास में सबसे बड़े रोड़ा हैं सपा और बसपा. शाह ने मऊ की रैली व अति दलितों और अति पिछड़ों की महापंचायत में शनिवार को राहु-केतु करार दिया. इस मौके पर शाह ने कभी मुख्तार अंसारी के सहयोगी रहे ओमप्रकाश राजभर की भारतीय समाज पार्टी से चुनावी गठबंधन की घोषणा की. साथ ही बहुत स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह विलय नहीं, सिर्फ गठबंधन है. जाहिर है भाजपा यूपी की चुनावी बिसात पर जात की गोटिया सेट करने में जुटी हुई है.

सुखपुरा में ट्रक और बोलेरो की भिड़ंत में छह की जान गई

तेज रफ्तार ट्रक और बोलेरो की भिड़ंत में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बोलेरो चालक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. हालांकि एएनआई के ट्वीटर पोस्ट के मुताबिक सुबह तक इस हादसे में मरने वालों की तादाद छह हो गई है. इस हादसे में सुखपुरा निवासी उमा राजभर, विद्यावती, विशाल, बबीता और मुन्नी की मौत हो गई. हादसा सुखपुरा चौराहे पर शुक्रवार को देर रात हुआ.

प्रेमी के न आने पर आत्महत्या के लिए पुल पर पहुंची युवती

गड़वार मार्ग के मोड़ पर ट्रक व बोलेरो की जबर्दस्त टक्कर. सिकंदरपुर बलिया मार्ग पर सुखपुरा चौराहे के पास शुक्रवार की रात तकरीबन साढ़े दस बजे हुए इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद बोलेरो बगल के घर में जा घुसी. इस हादसे में उमा राजभर, विद्यावती, विशाल, बबीता और मुन्नी की मौत हो गई. सभी मृतक सुखपुरा निवासी बताए जाते हैं. घटना से आक्रोशित जनता ने शवों को पुलिस द्वारा उठाने से रोक दिया.

कठकरेज दोस्तों ने ली जान, अब पुलिस लाश पर सितम ढा रही

वाराणसी से काम करके वापस लौट रहे कठौड़ा निवासी एक मजदूर की उभांव में उसी ट्रैक्टर से कुचल कर दर्दनाक मौत हो गई, जिस पर वह सवार था. स्थानीय थाना क्षेत्र के कठौड़ा गांव निवासी संजय राजभर (30) पुत्र हरिंदर राजभर लगभग एक माह पूर्व अपने कुछ दोस्तों के साथ गांव के ही ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर बनारस में मजदूरी करने गया था.

घाघरा किनारे के बाशिंदे नये ठौर की तलाश में

सिकंदरपुर से संतोष शर्मा This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777 यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे. सिकन्दरपुर …

पकड़ी में संपत्ति विवाद में भाई की जान ली

पकड़ी थाना क्षेत्र के गौरी गांव में भूमि विवाद में छोटे भाई को मारी गोली. जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में घायल युवक ने दम तोड़ा. मालूम हो कि गौरी गांव निवासी ध्रुप चौधरी (45) और बृजेश चौधरी (38) आपस में सगे भाई हैं. इनके बीच वर्षों से आपसी बटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. बीच में कई बार पंचायत द्वारा उनका समझौता भी करवाया गया था. हालांकि दोनों भाई पंचायत की बात दरकिनार कर पुश्तैनी जमीन को लेकर अक्सर लड़ते रहते थे. दोनों के द्वारा पकडी थाने में एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमे भी दर्ज कराए गए थे.

तटवर्ती इलाकों में घाघरा पूरे उफान पर

केंद्रीय जल आयोग के अनुसार बुधवार को अपराह्न घाघरा का जलस्तर 62.020 मीटर दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान से 1.990 मीटर कम है. केंद्रीय जल आयोग के कर्मचारियों का कहना है कि पिछले 24 घंटे से चार से पांच सेमी प्रति घंटे की रफ्तार से जलवृद्धि हो रही है. जनपद के आखिरी छोर पर बसे बिल्थरारोड के तटवर्ती इलाकों में घाघरा पूरे उफान पर है. नदी के जलस्तर में तेजी से जारी बढ़ाव के कारण अब चेतावनी लेवल से महज 30 सेमी दूर रह गई है. यहां शाम छह बजे नदी का जलस्तर 62.710 मीटर दर्ज किया गया. तुर्तीपार हेड पर चेतावनी लेवल 63.010 मीटर रिकार्ड है. आशंका है कि गुरुवार की सुबह तक नदी का जलस्तर चेतावनी लेवल पार कर जाएगा.

इतिहास का सफर रथ यात्रा से महावीरी जुलूस तक

हर साल आषाढ़ शुक्ल द्वितीय को यहां उल्लास के साथ मनाया जाने वाला महावीर झंडोत्सव का इतिहास काफी पुराना है. इसका आधार विभिन्न पुराणों में मिलता है. इस आयोजन के अतीत में झांकने से यह पदमपुराण, नारद पुराण, ब्रह्मपुराण, स्कंद पुराण आदि में वर्णित कथाओं को जहां पुनर्जीवित व साकार करता है, वही इसका दिन प्रतिदिन बदलता स्वरूप भारतीय दर्शन के इस सत्य को उदघाटित करता है कि जग स्थिर है, जबकि जगत की वस्तुएं परिवर्तनशील है.

दबंगों ने अधिवक्ता के दरवाजे पर कूड़ा रखा 

मनियर थाना क्षेत्र के अंसना गांव निवासी महिला अधिवक्ता अफरोज परवीन ने उप जिला अधिकारी सिकंदरपुर को अपने संगठन के माध्यम से तहसील दिवस पर मंगलवार को एक पत्र देकर अवगत कराया कि ईद के त्योहार पर लोग अपने घर के अगल-बगल साफ सफाई करते हैं, जिसमे ग्रामीणों का सहयोग भी रहता है. लेकिन कुछ मनबढ़ लोगों द्वारा त्योहार का ख्याल न करते हुए उनके दरवाजे के सामने कूड़ा का ढेर रख दिया गया है.

बंगाली खां नहीं रहे

जिले के जाने माने कांग्रेस नेता अबुल हसन उर्फ बंगाली खां नहीं रहे. 66 साल की उम्र में हृदय गति रूक जाने के कारण उनका निधन हो गया. मंगलवार को जनाजे की नमाज के बाद सिकंदरपुर क्षेत्र के उनके पैतृक गांव बसारिकपुर के कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया.

अब तिवारी गांव में महिलाओं ने शराब के खिलाफ हल्ला बोला

पिछले एक महीने में बांसडीह रोड थाना क्षेत्र का तिवारी गांव जिले में चौथा ऐसा गांव है जहां की महिलाओं ने पूरे लाव लश्कर के साथ शराब के खिलाफ टूट पड़ी हैं. बीते 14 जून को फरसाटार गांव, 11 जून को सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के लिलकर गांव, 6 जून को सुखपुरा थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में महिलाओं ने बवाल काटा था. सोमवार को बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के तिवारी गांव में प्रधान चम्पा देवी की अगुवाई में महिलाओं ने शराब के अड्डे पर पहुंच कर जमकर बवाल काटा. इस दौरान भारी तादाद में उमड़ी महिलाओं ने न सिर्फ शराब के अड्डे को आग के हवाले कर दिया, बल्कि एक पलानी को भी आग लगा दी. लाठी डंडे के बल पर चारदीवारी को धराशायी कर दिया. इसके बाद भी गुब्बार ठंडा नहीं हुआ तो पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

मासूम बच्चों पर क्रिमिनल एक्ट! जय हो थानेदार साहब

मनियर थानाध्यक्ष संजय द्विवेदी ने अपने इलाके में दो मासूम बच्चों गोलू (10) और प्रिंस (8) पर सेवेन क्रिमिनल एक्ट लगाकर सारी सुर्खियां बटोर ली हैं. इसी बात से खफा होकर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माले) की अगुवाई में मनियर के दलित बस्ती के सैकड़ों लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर बुधवार को धरना दिया. थाना अध्यक्ष संजय द्विवेदी के प्रति इस समुदाय के लोगों में उबाल है. उल्लेखनीय है कि सिकंदरपुर के राहुल हत्याकांड मामले में भी थाना अध्यक्ष रहते हुए संजय द्विवेदी ने हत्या को आत्महत्या करार दिया था. और फाइल ही बंद कर दिया था.

रिजवी समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया

सिकंदरपुर विधायक मु. रिजवी को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने की सूचना पर विधानसभा क्षेत्र सिकंदरपुर के सपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. सोमवार को सैकड़ों की संख्या में समर्थक विधायक प्रतिनिधि डॉ. मदन राय की अगुवाई में बस स्टेशन चौराहे पर जुटकर जमकर खुशियां बांटी. बस स्टेशन चौराहे पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नगाड़े बजाकर पटाखे फोड़े, मिठाइयां बांटी. एक दूसरे का मुंह मीठाकर खुशियों का इजहार किया.