पुरुषोत्तमपट्टी चौराहे पर मोटरसाइकिल और तमंचे संग एक गिरफ्तार

सिकन्दरपुर : पुरुषोत्तमपट्टी चौराहे पर चेकिंग के दौरान मनियर थाने की पुलिस ने बाइक, तमंचे और कारतूस सहित एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

मनियर थाने की पुलिस टीम पुरुषोत्तमपट्टी चौराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. तभी सिकंदरपुर की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति आते दिखायी दिये. पुलिस को देखकर वे पुरुषोत्तमपट्टी गांव की तरफ भागने लगे.

पुलिस टीम ने पीछा कर एक को पकड़ लिया. दूसरा व्यक्ति भागने में कामयाब हो गया. उसकी तलाशी लेने पर एक तमंचा और जिन्दा कारतूस बरामद हुए. उसने अपना नाम अनुप कुमार निवासी ग्राम पंचवेनिया जिला सिवान (बिहार) बताया.

पूछताछ में उसने बताया कि यह गाड़ी दोनों ने मिलकर चोरी की है. उसने बेचने के लिये बिहार जा रहे थे. इस संबंध में थाना मनियर पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गयी है.

फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है. सब इंस्पेक्टर गुरु प्रसाद सिंह की टीम ने उक्त गिरफ्तारी की है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’