दुबहर, बलिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में सेवा सप्ताह के अंतर्गत स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का उद्घाटन ग्राम्य विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने फीता काटकर किया. स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में सैकड़ों लोगों का निःशुल्क परीक्षण कर उपचार किया गया. साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुबहर में बरसों से बंद पड़े प्रसव कक्ष का पुनः उद्घाटन राज्यमंत्री ने फीता काट कर किया.
इस अवसर पर आयोजित जनसमूह को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह सोच है कि भारत का प्रत्येक नागरिक स्वस्थ एवं सुरक्षित रहे. इसके लिए हमारे प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समेकित प्रयास से मेडिकल के क्षेत्र में विभिन्न सुविधाएं बढ़ी हैं. जिसका लाभ अंत्योदय व्यक्ति भी उठा रहा है। मेडिकल के क्षेत्र में विभिन्न आधुनिक एवं तकनीकी सुविधाएं बढ़ने के कारण लोगों सहित विशेषकर बच्चों के स्वास्थ्य में निरंतर सुधार हो रहा है. इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अमित दुबे, प्रधान प्रभात पांडे, विनोद पासवान, डॉ शैलेश, डॉ आसिफ, डॉ बी के पांडेय, डॉ सुमन, अरुण ओझा, राघव सिंह, अखिलेश वर्मा, विंध्याचल चौबे, शशिकांत चौबे, आशुतोष, गोपीकृष्ण, रूपेश, गुड्डू, राजकुमार सिंह, दिनेश पाठक, रवि सिंह राहुल सिंह गगन गगन पांडे शिवजी चौबे,सोनू दुबे,विमलेश यादव,लोहा सिंह, जय शंकर पासवान, शैलेंद्र यादव सूरज गुप्ता, सर्वजीत आदि उपस्थित रहे.
(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)