रेवती (बलिया)। नगर के उत्तर टोला स्थित निर्माणाधीन दुर्गा मन्दिर प्रांगण में मां दुर्गा सेवा समिति की बैठक रविवार की देर सायं सम्पन्न हुई. बैठक में सर्वसम्मति से मां दुर्गा सहित सपरिवार भगवान शिव, राधा-कृष्ण, राम-जानकी, हनुमान, गणेश, सरस्वती, सूर्य आदि देवताओं के प्राण प्रतिष्ठा पर चर्चा की गई.
चूकि मां दुर्गा तथा भगवान शिव के भव्य मन्दिर का निर्माण अन्तिम चरण में है, साथ ही यज्ञ मण्डप का कार्य भी अन्तिम चरण में है. निर्णय लिया गया कि नौ दिवसीय मां दुर्गा प्राण प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ के साथ मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कराया जाएगा. प्राण प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ एक मई को भव्य कलश यात्रा से शुरू होकर नौ मई को विशाल भण्डारे के साथ सम्पन्न होगा.
6 अप्रैल से समिति के सदस्य अलग-अलग समूह में प्रचार प्रसार के कार्य में जुटेंगे. बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय शंकर पाण्डेय “कनक”, समाजसेवी अभिज्ञान तिवारी, माण्डलू सिंह, उदय शंकर पाण्डेय, काशीनाथ राय, चन्द्र नाथ पाण्डेय, कैलाश राय, विक्रमा राय, छितेश्वर राय, प्रेम शंकर राय, निफिकिर राय, उमा शंकर राय, अध्यक्षता ओम प्रकाश तिवारी तथा संचालन पुष्पराज तिवारी” पप्पू” ने किया.