नीरज सिंह गुड्डू का ‘राजतिलक’ कर गए प्रभुनाथ

बांसडीह/रेवती/सहतवार (बलिया)। सहतवार बड़ा पोखरा प्रांगण में गुरुवार को स्व.बद्री नाथ सिंह सेवा संस्थान के तत्वावधान में (स्व. बद्री सिंह की 15 वीं पुण्यतिथि पर) आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह ने कहा कि बद्री बाबू जैसे लोग बिरले ही जन्म लेते हैं, जो राज परिवार में जन्म लेने के बाद भी गौतम बुद्ध जैसे आचरण के धनी थे.

कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर बलिया और महाराजगंज दोनों जगह से चुनाव लड़कर जीते थे, लेकिन ये बागी बलिया की माटी का दम था, जो उन्होने बलिया को ही चुना. पूर्व सांसद ने कहा कि बद्री बाबू की लोकप्रियता आपकी उपस्थिति से ही समझ में आ गई. इशारों ही इशारों नें पूर्व सांसद ने कहा कि स्व.बद्री सिंह के अधूरे सपने को पूरा करने के लिए उनके सुपुत्र नीरज सिंह गुड्डू को आप अपना आशीर्वाद देकर लखनऊ भेजें. यह कार्यक्रम  हमेशा बढ़ता रहेगा.

इससे पूर्व  मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का आयोजक नीरज सिंह गुड्डु ने स्मृति चिह्न देकर माल्यार्पण कर स्वागत किया. इस मौके पर बिहार के पूर्व मंत्री गौतम सिंह, पूर्व विधायक छोटेलाल राम, दिनेश सिंह, चेयरमैन ब्रम्हशक्ति सिंह, आशुतोष सिंह, पप्पू सिंह, नन्द जी यादव, भूपेन्द्र यादव, बालेश्वर प्रसाद, पंकज सिंह, परमात्मा सिंह आदि मौजूद रहे. अध्यक्षता रंजना सिंह व संचालन नीरज सिंह गुड्डु ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’