बलिया लाइव ब्यूरो
बलिया। पूर्व नगर विकास मंत्री विक्रमादित्य पांडेय के गांव बसुधरपार स्थित आवास पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री नारद राय ने मंगलवार को चौपाल का आयोजन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बलिया के लोगों ने ब्रितानिया हुकूमत की चूल्हे हिलाकर रख दिया था, लेकिन आज दुर्भाग्य है कि गांधी जी को पूजने वाले देश में उनके हत्यारों के पास सत्ता की चाबी है.
इसे भी पढ़ें – विक्रमादित्य का ड्रीम प्रोजेक्ट होने का अभिशाप
बसुधरपार के अधूरे विकास कार्यों को पूरा करने का आश्वासन
नारद राय ने मुलायम सिंह सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे स्वर्गीय विक्रमादित्य पांडेय के अधूरे विकास कार्यों को पूरा करने के संकल्प को दोहराया. साथ है नीरूपुर से बरास्ता पिंडारी बसुधरपार आ रही अधूरी सड़क का निर्माण पूरा कराने, पराशर मुनि तालाब का विकास एवं परिक्रमा करने के लिए आरसीसी रोड का निर्माण करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की बिजली दुबहड़ विद्युत सर्विस स्टेशन से जोड़ दी जाएगी. नारद राय की घोषणाओं का लोगों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया.
इसे भी पढ़ें – चौपाल और जन संवाद के माध्यम से सपा का चुनावी शंखनाद
दंगाइयों को मुंहतोड़ जवाब देने का आह्वान
बलिया के नौजवानों की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि इस जनपद में भी कुछ भाजपा के लोग पराशर मुनि के आश्रम और महर्षि भृगु के धरती पर नफरत के बीज बोकर दंगा कराने के मंसूबे पाल रखे हैं. ऐसे लोगों का मुंहतोड़ जवाब देना होगा. उन्होंने बलिया में गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखने पर बल दिया. बलिया विधानसभा क्षेत्र के सुल्तानपुर, सीताकुंड, पिंडारी और बसुधरपाह में जन चौपाल लगाकर कैबिनेट मंत्री ने लोगों की समस्याएं सुनीं और निराकरण करने की दिशा में प्रयास किया.
इसे भी पढ़ें – भृगु दरबार में मत्था टेक नारद ने नई पारी का किया शंखनाद
बहुत याद आए राम व्यास पांडेय
उन्होंने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को इस संदर्भ में सख्त निर्देश भी दिया. इस मौके पर मंत्री प्रतिनिधि बबलू तिवारी, प्रधान संघ के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र उर्फ गुड्डू राय, परमेश्वर यादव, नगर अध्यक्ष राजकुमार पांडेय, श्रीप्रकाश पांडे उर्फ मुन्ना, शशिकांत सिंह, दरोगा सिंह, बबलू सिंह, कमलेश राय, दयानंद सिंह, नंद जी कुंवर, अनिल पांडेय, शिवजी यादव, कृष्णा सिंह आदि ने विचार व्यक्त किए. गौरतलब है कि बसुधरपार मणिमय (कलकत्ता) के यशस्वी संपादक रहे रामव्यास पांडेय का भी गांव है. ऐसे मौके पर अमूमन लोगों को उनकी कमी खलती है. कारण, स्वर्गीय रामव्यास पांडेय अपनी बात बिंदास अंदाज में रखने के आदी थे. इस मौके पर चंद्रमा पांडेय, प्रद्युमन पांडेय इत्यादि भी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें – एक कमरे में चलता है मंगल पांडेय राजकीय महाविद्यालय
बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें