एक कमरे में चलता है मंगल पांडेय राजकीय महाविद्यालय

बलिया लाइव ब्यूरो

बलिया। मंगल पांडेय विचार मंच उत्तर प्रदेश की बैठक रविवार को अमर शहीद के पैतृक गांव नगवा में हुई. मंच  के सदस्य दयानंद मिश्र ने कहां की मंगल पांडेय उस शख्सियत का नाम है, जिन्होंने ब्रिटानिया हुकूमत के खिलाफ आवाज बुलंद की. उन्होंने एक ऐसी चिंगारी पैदा की, जिसके आग में ब्रिटानिया हुकूमत खाक हो गई. उन्हीं के बदौलत आज हम स्वतंत्र भारत के नागरिक हैं. बैठक की अध्यक्षता करते हुए कृष्ण कांत पाठक ने कहा कि उनकी स्मृतियों को संजोए रखने के लिए समय-समय पर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व के संबंध में वाद विवाद प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी और सफल प्रतिभागियों को मंच की ओर से सम्मानित किया जाएगा.

नितेश उप सचिव मनोनित

इस मौके पर सर्वसम्मति से नितेश पाठक को विचार मंच का उप सचिव मनोनीत किया गया. गौरतलब है कि नगवां निवासी नितेश पूर्व प्रधान स्व. केदार पाठक के पौत्र हैं. उनकी कर्मठता और तन्मयता को देखते हुए विचार मंच के पदाधिकारियों ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

दस साल में भी नहीं हो सका राजकीय महाविद्यालय के भवन का लोकार्पण

बैठक में संयोजक गणेश सिंह ने कहा कि दुर्भाग्य है कि एक दशक के बावजूद शहीद मंगल पांडेय राजकीय महिला महाविद्यालय के नए भवन का लोकार्पण नहीं हो सका है. यहा अध्ययन करने वाली बालिकाएं शहीद स्मारक के एक कमरे में पढ़ने को मजबूर है. मीडिया प्रभारी पन्नालाल,  मंच के प्रवक्ता रणजीत सिंह, बब्बन विद्यार्थी, नितेश कुमार पाठक, उपाध्यक्ष श्रीमोहन सिंह, अंजनी कुमार सिंह, अजीत कुमार पाठक, अख्तर अली, कमलेश कुमार मिश्र, शिवनाथ यादव, संजय कुमार जायसवाल, डॉ. सुरेश चंद्र प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, प्रमोद कुमार आदि ने भी बैठक को संबोधित किया.