नगवा में जन जागरूकता अभियान चलाएगी ओडीएफ कमेटी

दुबहर (बलिया)। अमर शहीद मंगल पांडेय के पैतृक गांव नगवा को शौच मुक्त ग्राम घोषित करने की दिशा में बृहस्पतिवार को ओडीएफ कमेटी की बैठक में जन जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया.  नमामि गंगे योजना के तहत अब तक 80 फ़ीसदी व्यक्तिगत शौचालय बनाए जा चुके हैं.

दुबहर विकास खंड शिक्षा अधिकारी मोतीचंद चौरसिया ने इस मौके पर बैठक की अध्यक्षता करते कहां कि गांव को ओडीएफ घोषित करने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है.  कहा कि जन जागरूकता के अभाव में शौचालय के बावजूद लोग शौच के लिए बाहर जाते हैं. ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विमल कुमार पाठक ने कहा कि 80% लक्ष्य के सापेक्ष शौचालय बनाए जा चुके हैं.  उन्होंने सभी से सहयोग की अपील की.  एबीआरसी समन्वयक श्रीकांत दुबे,  एनपीआरसी समन्वयक अरुण कुमार गुप्त, जनाडी के ग्राम प्रधान घनश्याम पांडेय, घोड़हरा के प्रधान नफीस अख्तर, उदयपुरा के ग्राम प्रधान समीम अंसारी, बाबू राम तिवारी छपरा के प्रधान वीरेंद्र प्रसाद, मोहन छपरा के प्रधान प्रतिनिधि मनीष उर्फ़ गुड्डू पांडेय, शिक्षक गणेशजी सिंह, शंभू पाठक, संतोष गुप्त, राजाराम, सहित बाल विकास परियोजना अधिकारी नीलम राय ने विचार व्यक्त किए. संचालन विद्यासागर गुप्त ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’