बलिया में परंपरागत तरीके से मनाया गया मोहर्रम, अमन-चैन की दुआ मांगी गई, पुलिस मुस्तैद दिखी

Moharram Julus Tazia

Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/ballialivenews

आशीष दूबे, बलिया

बलिया. हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मोहर्रम पर्व शांतिपूर्वक और परंपरागत तरीके से मनाया गया। अमन-चैन की दुआ मांगी गई और नगर समेत ग्राम्यांचलों में मुस्लिम बंधुओं ने शाम छह बजे तक ताजिए को करबला में दफन कर दिया. इस दौरान जुलूस में हजारों की तादात में उनके साथ-साथ हिंदू भाइयों ने भी भाग लिया. नगर के बिशुनीपुर में शिया मुसलमानों ने जंजीरी मातम मनाया.

मोहर्रम पर्व पर शिया और सुन्नी समुदाय के लोगों ने एक साथ करबला के शहीदों की याद में मातम मनाया और एक साथ करबला में दफन किया. इस अवसर पर नगर के विभिन्न मोहल्लों, परमंदापुर, उमरगंज, बहेरी, जंगेअली मुहल्ला, काजीपुरा, मिश्रनेउरी, विशुनीपुर में ताजिया निकाले गये. इस दौरान बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने हिस्सा लिया.

Moharram Julus Tazia

उधर नगर से सटे मिड्ढा गांव में दसवीं के दिन बाजार में तीनों ताजिए एक जगह एकत्र होकर करबला के लिए रवाना हुए. जहां गाजे-बाजे के साथ जुलूस आमडारी स्थित करबला पहुंचा. करबला में मिड्ढा, आमडारी व मलकपुरा के ताजिए का मिलान होता है. उसके बाद सभी ताजिए दफना दिए जाते हैं. इस मौके पर युवकों द्वारा करतब दिखाया जाता है.

पंदह क्षेत्र के मासूमपुर, ससना अहलू, ढोड़ाडीह, जनुआन, उसरैला आदि गांवों में जुलूस के भ्रमण के बाद ताजिये दफन किए गए. इस दौरान हजारों की संख्या में मुस्लिम बंधुओं ने करबला की ओर कूच किया.

Moharram Julus Tazia

इस दौरान पुलिस व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रही. बेल्थरारोड में मातमी पर्व मोहर्रम परंपरागत ढंग से मनाया गया. नगर क्षेत्र के कुंडैल नियामत अली, बहोरवां खुर्द, साह कुंडैल, बिठुआं, अवायां, चौकिया सहित तमाम जगह ताजिए निकाले गए.

Moharram Julus Tazia
बेल्थरारोड

करबला में देर शाम तक दफन का सिलसिला जारी रहा. भरौली संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के भरौली, अमांव, उजियार, कोटवा नारायणपुर में इमामबाड़े से ताजिया उठाकर विभिन्न मार्गों से होते हुए जुलूस निकाला गया और करतब दिखाया गया. इसके बाद ताजिए को करबला में दफन किया गया. बैरिया बाजार स्थित त्रिमुहानी पर बैरिया, सोनबरसा, चांदपुर, मिश्र के मठिया आदि गांवों में मुस्लिम बंधुओं ने ताजिया जुलूस निकालकर करबला में दफन किया.

Moharram Julus Tazia

सिकंदरपुर तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांवों में मुस्लिम बंधुओं ने गमे मोहर्रम का जुलूस निकाला. नम आंखों से हुसैन की शहादत को याद किया गया. पुलिस लगातार चक्रमण करती रही. इस दौरान पूरे जनपद में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही.

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_

Facebook: https://www.facebook.com/ballialivenews

Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

Website: https://ballialive.in/

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.

https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel