दिव्यांगों को उपकरण, आवास लाभार्थियों को प्रमाणपत्र और ताला-चाबी सौंपे

रसड़ा (बलिया) से संतोष सिंह

रसड़ा विकास खण्ड कार्यालय परिसर में दिव्यांगों को सहायक उपकरण एवं आवास लाभार्थियों को प्रमाणपत्र एवं ताला-चाबी दिया गया. उपकरण पाकर दिव्यांगों को चेहरे खिल उठे. बतौर मुख्य अतिथि ग्राम्य विकास राज्य मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल ने 145 दिव्यांगों में सहायक उपकरण वितरित किया. इसमें 15 व्हील चेयर, 30 बैसाखियां तथा 54 दिव्यांगों को कान की मशीन आदि दिए गए. इसके अलावा ब्लाक क्षेत्र के आवास लाभार्थियों को प्रमाण पत्र तथा ताला-चाबी भी प्रदान किया गया.

सहायता प्राप्त दिव्यांगजनों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी के 70वे जन्मदिन पर उनको दीर्घायु की कामना की. वितरण कर राज्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व नेता करार दिया. मोदी और योगी के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश सबका साथ सबका विकास हो रहा है। भाजपा गरीबों असहायों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिये कृत संकल्पित है. विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने कहा कि नरेंद्र मोदी की नीतियों का विश्व लोहा मान रहा है. योगी के नेतृत्व में प्रदेश में बिना भेद भाव का विकास हो रहा है, तो विरोधियों को पच नहीं रहा है. इस मौके पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सतीश सिंह, नपा प्रतिनिधि वशिष्ठ नारायण सोनी, महन्थ कौशलेन्द्र गिरी, खण्ड विकास अधिकारी संतोष कुमार, सहायक विकास खण्ड अधिकारी ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, वेद प्रकाश सिंह रिंकू, रामजी सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’