नष्ट फसलों को देखने बलिया पहुंचे प्रभारी मंत्री अनिल राजभर

बलिया : जनपद के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर बारिश और ओलावृष्टि से हुए फसलों के नुकसान को स्वयं देखने और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के लिये बलिया पहुंचे.

प्रभारी मंत्री ने कहा कि बारिश और ओलावृष्टि से प्रदेश में किसानों को हुए नुकसान से मुख्यमंत्री चिंतित हैं. इसके मद्देनजर उन्होंने सभी मंत्रियों को अपने अपने जिलों में जाकर नुकसान का आकलन करने का निर्देश दिया है.

मुख्यमंत्री ने स्थानीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर उसकी रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर भेजने का आदेश दिया है. इसी क्रम में वह बलिया आये हैं और सर्वाधिक प्रभावित गांवों का स्थलीय निरीक्षण करने जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि साथ ही बांसडीह तहसील में सड़क हादसे में मारे गये चार युवकों के परिवार वालों से भी मिलेंगे. जब सभी स्कूल कालेज बन्द हो गये हैं तो मुख्यमंत्री आरोग्य मेला के लगने का क्या औचित्य है ?

इसके जवाब में राजभर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उनलोगों को भी भीड़भाड़ से बचने के निर्देश दिये हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री आरोग्य मेला भी लगाने का औचित्य नहीं है. यह भी स्थगित रहेगा. भाजपा जिलाध्यक्ष जय प्रकाश साहू भी मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’