बसुधरपाह व पिण्डारी की समस्याओं को लेकर DM को सौंपा ज्ञापन

हल्दी(बलिया)। विकास खण्ड बेलहरी के ग्राम सभा पिण्डारी के अन्तर्गत पिण्डारी तथा बसुधरपाह गावं मे विद्यालय एवं अस्पताल के सुचारू रूप से संचालन की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा. बसुधरपाह निवासी समाजसेवी सुशान्त कुमार पाण्डेय के नेतृत्व मे मंगलवार को ग्राम सभा की महत्वपुर्ण समस्या सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र बसुधरपाह में एमबीबीएस डाॅक्टर, महिला डाॅक्टर एवं मुलभूत समस्याओ को उपलब्ध कराने के संबन्ध मे एवं पिण्डारी मे निर्मित राजकीय हाईस्कूल का ताला खोलवाकर पठन पाठन शुरू कराने के संबन्ध मे जिलाधिकारी को पत्रक दिया गया. सुशान्त ने कहा कि इस बावत मुख्यमंत्री के नाम से पत्र लिखकर भी मांग की जाएगी. मांग पूरा नहीं हुआ तो हम आंदोलन करने के लिये मजबूर होंगे.
बताया कि बसुधरपाह में निर्मित सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र की वर्तमान स्थिति यह है कि एक भी एमबीबीएस डाॅक्टर तथा एक भी महिला डाॅक्टर यहां तैनात नही है. करोड़ो की लागत से बने इस अस्पताल मे न बिजली की व्यवस्था है न पानी, न पैथलाॅजी विभाग खुला है और न ही एम्बुलेन्स सेवा है. जिसकी वजह से आये दिन आस पास के कई गावंवालो को परेशानियो का सामना करना पडता है.

यहाँ वर्ष 2006 मे राजकीय हाईस्कूल पिण्डारी का निर्माण कार्य प्रारम्भ हुआ. जो वर्ष 2012 में बन कर तैयार हुआ. उसी समय कार्यदायी संस्था द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक को सौप दिया गया. परन्तु आज तक इस विद्यालय का ताला भी नही खुला. इस मौके पर कुन्जबिहारी पाण्डेय, हरेराम पाण्डेय, निशान्त, आशीष, विमल, चन्दन, सुभाष, जितेन्द्र, ग्राम प्रधान राजदेव राम, मनोज एवं आदि ग्रामीण मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’