मरीज की मां संग बदसलूकी, डॉक्टर गिरफ्तार

सिकंदरपुर (बलिया)। बालूपुर मार्ग स्थित हड्डी चिकित्सालय में महिला के साथ कथित दुर्व्यवहार को लेकर पुलिस ने डॉक्टर सहित पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया है. साथ ही डॉक्टर को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.

थाना क्षेत्र के हरदिया गांव निवासी श्वेता पत्नी सुभाष पेड़ से गिरे अपने पुत्र बिट्टू (ढाई वर्ष) को लेकर इलाज हेतु स्थानीय अस्पताल में कुछ दिन पूर्व गई थी, जहां डॉक्टर ने बिना एक्सरे के ही उसके सीना, कंधा व जांघ पर प्लास्टर चढ़ा दिया. कुछ दिन बाद उसका सीना व कंधा दर्द करने लगा तो श्वेता ने बिट्टू बलिया के डॉक्टर से दिखाया. वहाँ डॉक्टर ने जांच के बाद प्लास्टर को कटवा दिया और जांच कर बताया कि दोनों स्थानों पर फैक्चर नहीं था, बल्कि फोड़ा हो जाने से बिट्टू को दर्द हो रहा था. श्वेता के अनुसार सिकंदरपुर लौट कर इसकी शिकायत लेकर जब वह उक्त डाक्टर के पास गई तो पहले से ही वहां मौजूद लोगों ने उसके साथ मारपीट कर उसे भगा दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’