सख्ती को लेकर हाईस्कूल-इंटर के अनेक विद्यार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

सिकंदरपुर: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की शुरू हुई परीक्षा में हुई कड़ाई के कारण अनेक परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी. सुबह की पाली और शाम की पाली के दौरान प्रशासनिक अमला चुस्त-दुरुस्त रहा.

नगर में स्थित गांधी इंटर कॉलेज में प्रथम पाली में हाईस्कूल की परीक्षा में 806 में से 64 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी, जबकि द्वितीय पाली इंटर में 485 में से सख्ती के चलते 15 ने परीक्षा छोड़ी.

वहीं, गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज में प्रथम पाली हाई स्कूल की परीक्षा में 844 में से 67 और इंटरमीडिएट द्वितीय पाली की परीक्षा में 461 में से 40 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी.

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

 

उधर, चतुर्भुज नाथ इंटर कॉलेज में प्रथम पाली हाई स्कूल की परीक्षा में 249 में से 33 और द्वितीय पाली इंटरमीडिएट की परीक्षा में 225 में से 15 परीक्षार्थियों ने कड़ाई के चलते परीक्षा छोड़ दी.

इसके अलावा, जनता इंटर कॉलेज नवानगर में प्रथम पाली हाई स्कूल की परीक्षा में 293 में से 25 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी, जबकि द्वितीय पाली इंटरमीडिएट की परीक्षा में 273 में से 35 ने परीक्षा छोड़ी.

पूरी परीक्षा के दौरान उपजिलाधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग सभी सेंटरों पर चक्रमण रही. साथ ही, केंद्र व्यवस्थापकों को सख्त हिदायत भी देती रहीं.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE