बकरी चराते समय व्यक्ति की जहरीले सांप के डंसने से मौत

सांकेतिक चित्र
  • मरने वाले के परिवार में विकलांग पत्नी और तीन बच्चे हैं

बिल्थरारोड : उभाव थाना के राजपुर गांव के मौजा नूरपुर निवासी केदार राजभर(45) की बुधवार को जहरीले सांप के डंसने से मौत हो गयी.

खबर है कि केदार राजभर दोपहर 1 बजे बरम बाबा परती के पास बकरी चरा रहे थे. उस दौरान एक जहरीले सांप ने दाहिने पैर में डंस लिया.

वहां पर मौजूद लोगों ने मिलकर उसे उपचार के लिए तुरंत सीयर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया. उपचार शुरू होने के पहले ही वह मर चुके थे.

जैसे ही इस बात का पता उनके घर वालों को चला घर में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी विमला देवी(40) दोनों पैरों से विकलांग है, उनके तीन बच्चे प्रमोद राजभर (17), ज्योति (15) और अंजली (13) हैं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’