तमंचा के नोक पर सराफा व्यवसायी से बाइक समेत लाखों की लूट

बलिया। जनपद के भीमपुरा थाना क्षेत्र के देवलवीर गांव के पास शुक्रवार की देर शाम बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने दुकान बंद कर घर जा रहे सराफा व्यवसायी सुनील वर्मा से दस हजार रुपये नगदी, मोबाइल समेत लाखों के जेवरात व बाइक लूटकर फरार हो गए. इसकी सूचना सुनील ने तत्काल पुलिस को दी. मौके पर पहुंची भीमपुरा पुलिस ने दूर दूर तक बदमाशों की तलाश की किंतु बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया.

हलधरपुर थाना के ग्राम बेलौझा, जनपद मऊ निवासी सुनील वर्मा की कसेसर बाजार में मां अंबे ज्वेलर्स के नाम से दुकान है. जहां से दुकान बंदकर शुक्रवार की देर शाम को वह अपने मुनीम नूर आलम के साथ बाइक से घर जा रहे थे. अचानक धूलभरी आंधी चलने लगी. इस बीच देवलबीर गांव के पास वे बाइक रोकने के लिए जगह खोज ही रहे थे कि पीछे से बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने गाड़ी को जबरन रुकवाया और तमंचा सटाकर बैग छीन लिया. बैग में करीब 30 ग्राम सोने का पुराना आभूषण, दुकान की चाभी, दस हजार रुपये नगद आदि था. बदमाशों ने दुकानदार की पिटाई कर मोबाइल व बाइक भी छीन ली, और देवलबीर गांव के रास्ते बेलौझा मऊ की तरफ फरार हो गए. घटना के तुरंत बाद स्वर्णकार सुनील ने एक अन्य मोबाइल से डायल 100 पुलिस को घटना की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों के गिरफ्तारी करने का प्रयास किया पर बदमाश भागने में सफल हो गए. पीड़ित की लिखित तहरीर पर तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’