भारी पुलिस बल की मौजूदगी में तीनों युवकों का अंतिम संस्कार, हाई टेंशन तार गिरने से हुई थी मौत

बैरिया,बलिया. सिताबदियरा के दलजीत टोला के तीन युवको का शुक्रवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया. हाई टेंशन तार गिरने से शोभा छ्परा में हुई मौत के बाद कानूनी खानापूर्ति व पोस्टमार्टम के बाद शवों का भवन टोला गांव के सामने अंतिम संस्कार किया गया.

 

सूर्य प्रकाश उर्फ छोटू को उनके पिता मिथिलेश सिंह, सोनू गुप्ता को उनके भाई बाउल गुप्ता, अनुज सिंह को उनके पिता सुनील सिंह ने मुखाग्नि दी. गंगा तट पर एक साथ तीनों चिताओ के जलने के दौरान वहां मौजूद सैकड़ों लोगों की आंखों में आंसू आ गए.

 

गंगा तट पर चिताओ के जलने के बाद उनके शान्त होने तक सीओ बासडीह दीपचन्द, एसएचओ बैरिया संजय त्रिपाठी,एसओ हल्दी मनोज कुमार सिंह सहित भारी संख्या मे पलिस व पीएसी मौजूद थी. मौके पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सूर्यभान सिंह,पूर्व विधायक सुभाष यादव, अंगद मिश्रा फौजी रोते बिलखते परिजन को ढाढ़स बंधा रहे थे.

 

इस मामले में डीएम अदिति सिंह ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हुए हैं जिसकी जिम्मेदारी बैरिया उप जिला मजिस्ट्रेट प्रशांत नायक को सौपी गई है. बताते चलें कि स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि बिजली के तार काफी जर्जर हालत में हैं और शिकायत के बावजूद उन्हें ठीक नहीं किया गया.

 

(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’