डीएम अदिति सिंह ने तमाम सरकारी दफ्तरों का निरीक्षण किया

बलिया, नवागत डीएम अदिति सिंह ने जिले में अपना कार्यभार संभालने के साथ ही काफी तेजी के साथ काम शुरू कर दिया है. पिछले कई दिनों से लगातार अधिकारियों के साथ बैठकों के बाद गुरुवार को वह कार्यालयों के निरीक्षण पर निकलीं.

 

डीएम अदिति सिंह ने कलेक्ट्रेट के सभी सेक्शन में जाकर वहां के हालात और काम करने के सिस्टम को देखा. वह विकास भवन स्थित सभी कार्यालयों में भी गईं और वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया.

 

इस दौरान उनके साथ तमाम अधिकारी और कर्मचारी भी रहे. नवागत डीएम को सभी ने अपने विभाग के कर्मचारियों और व्यवस्थाओं की जानकारी दी.

 

बताते चलें कि डीएम अदिति सिंह की गिनती काफी तेज-तर्रार अफसरों में होती है. चुनावी वर्ष में बलिया में उनकी तैनाती काफी महत्वपूर्ण है. बाद में उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला टास्क फोर्स की बैठक में स्वास्थ्य विभाग की समस्त योजनाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा भी की। संचारी रोग नियंत्रण माह अभियान के सम्बंध में समस्त CHC-PHC प्रभारी एवं अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए।

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’