पंचायत चुनाव में मतदान से ठीक पहले शराब की बड़ी खेप जब्त

बांसडीह,बलिया. पंचायत चुनाव के लिए मतदान से पहले अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मनियर पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली है।

मनियर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्तों धनन कुमार पासवान पुत्र हंसनाथ पासवान  व अविनाश कुमार पासवान पुत्र रमेश पासवान निवासी गण मानिकपुर थाना मनियर बलिया  को गिरफ्तार किया । उनके कब्जे से दो बोरियों में कुल 118 शीशी देशी शराब बरामद हुई ।

पुलिस का कहना है कि उप निरीक्षक बीरबल यादव अपने दल बल के साथ मनियर बस स्टैंड पर देखभाल व लॉक डाउन का पालन कराने हेतु आगामी पंचायत चुनाव की चेकिंग में थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक मोटरसाइकिल पर अवैध दारू लेकर मुड़ियारी से मानिकपुर लाई जा रही है। पुलिस ने नेटुवा बाबा के स्थान पर घेरा बंदी कर बाइक सहित दोनों अभियुक्तों को मुखबिर के इशारे पर पकड़ लिया।

(बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’