हल्दी/बैरिया (बलिया)। हल्दी थाना क्षेत्र के भरसौता गांव के समीप सोमवार की शाम करीब आठ बजे इंडिको गाड़ी की जद में आकर मोटरसाइकिल सवार 60 वर्षीय वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया. उधर, बैरिया थाना क्षेत्र के शिवन टोला चट्टी पर बाइक सवार ट्रैक्टर ट्रॉली से जा भिड़े.
बलिया के हरपुर निवासी ब्रम्हानंद पान्डेय बैरिया की तरफ से जिला मुख्यालय स्थित अपने घर लौट रहे थे. अभी वे भरसौता गांव के पास ही पहुंचे थे कि सामने से आ रही इंडिको की जद में आ गए. आसपास के लोगों ने उन्हें नजदीक के प्राइवेट हास्पिटल में पहुंचाया. वहाँ चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है.
उधर, बैरिया थाना क्षेत्र के शिवन टोला चट्टी पर सोमवार की सुबह ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में दो लोग घायल हो गए. इनका इलाज सोनबरसा अस्पताल में चल रहा है. बाइक सवार बिहार के छपरा जिला के एकमा निवासी प्रदीप सिंह (29) व सुरेंद्र सिंह (35) भोर में बाइक पर सवार होकर बैरिया की तरफ आ रहे थे. इसी बीच शिवन टोला चट्टी पर खड़े ट्रैक्टर की ट्रॉली में पीछे से टकरा गए. आसपास के लोगों ने उन्हें सीएचसी सोनबरसा पहुंचाया. चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. बताया जाता है कि हादसे के वक्त दोनों नशे में धुत थे.
लेटेस्ट अपडेट
- जिला अस्पताल में उच्चकों ने उड़ाये जेवर सहित नकदी
- आपसी विवाद में पत्नी ने पति पर उड़ेला तेजाब!
- 48 सालों में अरबों खर्च, फिर भी खरबों का नुकसान झेलते रहे द्वाबावासी
- विवाहिता लटकी फांसी के फंदे पर, सब इंस्पेक्टर “लक्ष्मण बने संकटमोचन”
- चिन्ता: इस साल गंगा उफनाई तो हल्दी थाना व रेगुलेटर के सामने वाली आबादी पर खतरा
- ओझवलिया – 9 को सांसद ने किया उद्घाटन, हफ्ते भर में ही चोरों ने कर दिया हाथ साफ
- बैरिया में कोटे की एक दुकान निलम्बित, तीन बहाल
- पीपरापुल के पास बस से गिर कर युवक घायल,गम्भीर
- चितबड़ागांव में कार बोलेरो में आमने-सामने की टक्कर, तीन घायल
- बलिया/बनारस LIVE न्यूज अपडेट – आज की खबरें अभी पढ़ें, सिर्फ 1 मिनट में