सिकंदरपुर (बलिया)। गांधी से मोदी तक के विचारों की संकल्प यात्रा पूर्व मंत्री राजधारी के नेतृत्व में बिजलीपुर, खरीद, पुरुषोत्तमपट्टी, निपनिया आदि गांवो का भ्रमण कर लोगों को नशाखोरी से बचने की सलाह दिया. इस दौरान पुरुषोत्तम पट्टी गांव में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा वर्तमान में मोदी जी गांधी के विचारों को आगे बढ़ा रहे हैं. स्वछता अभियान केंद्र सरकार की प्राथमिकता है. जिसके महत्व का संदेश गांधीजी ने जीवन पर्यंत दिया. नशे के दुष्प्रभाव के बारे में चर्चा किया कहा कि गांव का गरीब नौजवान नशा में फंस कर अपना जीवन बर्बाद कर रहा है. कहा कि दहेज के कारण ही बेटियों को लोग बोझ समझते हैं. दहेज के लेन देन से बचने के लिए लोगों को सलाह दिया, साथ ही अधिकाधिक वृक्षारोपण पर बल दिया. सुरेश सिंह, योगेंद्र सिंह, प्रमोद सिंह, रामायण दुबे, सुनील सिंह आदि ने भी विचार रखा.