सामान्य ज्ञान एवं कबड्डी प्रतियोगिता के सम्मानित किए गए मेधावी प्रतिभागी

सामान्य ज्ञान एवं कबड्डी प्रतियोगिता के सम्मानित किए गए मेधावी प्रतिभागी

दुबहर, बलिया. शिक्षा संस्थान एमके एजुकेशन प्वाइंट घोड़हरा के तत्वावधान में सामान्य ज्ञान एवं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त रोहित वर्मा पुत्र अरविंद वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिन्हें साइकिल तथा ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया.

द्वितीय स्थान पर शशांक शेखर राय पुत्र सोनू राय और तृतीय स्थान प्राप्त अंतिमा गिरी पुत्री अरविंद कुमार गिरी को संस्थान द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया.

कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया. संचालक मंजीत कुमार ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाओं के साथ खुशहाल, स्वस्थ एवं उज्जवल भविष्य की कामना की. इस मौके पर प्रधान विनोद पासवान, क्षेत्र पंचायत सदस्य पवन गुप्ता, अजीत यादव शिवा कुमार, राकेश साहनी आदि उपस्थित रहे.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’