बैरिया : एनएच 31 के किनारे स्थित दुबेछपरा हनुमान मंदिर पर छठे दिन भी बाढ़ व कटान पीड़ितों का क्रमिक अनशन जारी रहा. दर्जनो गांवों के सैकड़ों ग्रमीणों द्वारा बाढ़ व कटान के सम्बंध में अपनी पांच सूत्रीय मांग को लेकर अनशन पर बैठे.
उनकी मांगों में बाढ़ से ध्वस्त दुबेछपरा रिंग बंधा का पुनर्निर्माण, बाढ़ से हो रहे कटान का स्थाई समाधान, ड्रेजिंग कर नदी की धारा सीधा करने, पक्का घाट बनाने तथा बेघर कटान पीड़ितों को अतिशीघ्र आर्थिक सहायता व आवास बनाने के लिए जमीन का आवंटन प्रमुख हैं.
यह क्रमिक अनशन सोमवार से ही चल रहा है. इस दौरान वक्ताओं ने सरकार को चेताया कि यदि हम धैर्य पूर्वक आपसे निवेदन कर रहे है, तो हम को कमजोर न समझें, हमारी मांगों पर जल्द कोई ठोस पहल करें अन्यथा हम सड़क पर भी उतर सकते हैं.
आन्दोलित लोगों के बीच पहुंचे इंटक जिलाध्यक्ष विनोद सिंह ने कहा कि इन लोगों को बैठे छ: दिन बीत गए. सांसद व विधायक आकर इनकी बातों को सुने तथा इनकी समस्याओं का निदान करें.
बता दें कि क्रमिक अनशन के तीसरे दिन एसडीएम बैरिया अशोक चौधरी तथा बाढ़ खण्ड के अधिशासी अभियंता वीरेन्द्र कुमार ने वार्ता कर आन्दोलन समाप्त कराने का प्रयास किया. समुचित आश्वासन नही मिलने से आन्दोलनकारियों ने अपना आन्दोलन जारी रखा है.
आन्दोलन स्थल पर रिंकू तिवारी, पंकज तिवारी, हरेराम चौधरी, राम सहूँन तिवारी, महेश तिवारी, मैनेजर सिंह, नंद जी चौधरी, मनु मिश्र, नागेंद्र तिवारी, अमर रजक, राजनाथ यादव, काशीनाथ तिवारी, अमित तिवारी, अमूल सिंह, काशी नाथ सिंह सहित दर्जनी गाँव के कई लोग मौजूद रहे.