सिकन्दरपुर (बलिया)। मोहर्रम के चेहल्लूम के मौके पर सोमवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने घरों पर फातिहा कराया साथ ही ताजियों का जुलूस निकाला. जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. चांदनी चौक, हाशमी चौक, गंधी, बढ्ढा, मिनापुर मोहल्लों से निकले जुलूस परंपरागत मार्गों से गुजरते हुए रात में दरगाह के मैदान में पहुंचे. भ्रमण के दौरान जुलूस में शामिल नौजवान नोहा, मर्सिया पढ़ते चल रहे थे. सभी जुलूस बाद में अपने मोहल्ले में वापस आकर समाप्त हुए.