पीएम गति शक्ति पोर्टल पर अपने प्रतिष्ठान अपलोड कराएं किसान

live blog news update breaking

पीएम गति शक्ति पोर्टल पर अपने प्रतिष्ठान अपलोड कराएं किसान

बलिया. जिला कृषि अधिकारी ने बताया है कि जनपद के समस्त कृषि निवेश विक्रेता (उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक) वर्तमान में जनपद के कृषि विभाग के कर्मचारियों के द्वारा पी०एम० गति शक्ति पोर्टल पर आप के प्रतिष्ठानों का अपलोडिंग किया जा रहा है, जो इस माह के प्रथम सप्ताह तक पूर्ण कर लिया जायेगा.

किसानों से अनुरोध है कि कृषि विभाग के कर्मचारियों से समन्वय स्थापित कर अपने प्रतिष्ठान का पीएम गति शक्ति पोर्टल पर अपलोडिंग करा लें. अन्यथा यह माना जायेगा कि आपका प्रतिष्ठान संचालित नहीं है.

ऐसी स्थिति में आप का सम्बंधित प्राधिकार पत्र / लाइसेंस निरस्त कर दिया जायेगा. साथ ही कृषि निवेशों की बिकी करते समय कृषकों को बिकी की रसीद अवश्य उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें एवं इसका अंकन सम्बंधित निवेश के स्टाक / बिकी रजिस्टर में अंकित करें अन्यथा निरीक्षण के समय अभिलेख पूर्ण न पाये जाने पर आप के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जा सकती है.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’