बांसडीह(बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के केवटलिया कला गाँव में गाय का चारा लेकर लौट रहे एक व्यक्ति की दहताल में डूबने से मौत हो गई. मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक केवटलिया कला निवासी अमावस साहनी (55) अपने गांव से दहताल के उस पार चारा लाने गया था. वापसी में वह दहताल मे डूब गया. डूबते देख वहाँ चारो तरफ से मछली मारने वाले पहुंच कर शव खोज तत्काल बांसडीह अस्पताल लाए. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर से मृतक के घर कोहराम मच गया.