साहित्य में भी दखल रखते थे डॉ. लहरी

बलिया: चंद्रशेखर नगर स्थित शक्ति स्थल स्कूल पर मंगलवार को विद्यालय के संस्थापक डॉ अवध बिहारी तिवारी लहरी की पुण्यतिथि मनाई गई. विद्यालय के प्रबंधक दुर्गादत्त त्रिपाठी ने डॉ. लहरी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए.

त्रिपाठी ने कहा कि डॉ अवध बिहारी तिवारी लहरी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। चिकित्सा के क्षेत्र में रहते हुए उन्होंने साहित्य सृजन के साथ साथ देश की सामयिक परिस्थितियों पर नाटक लिख कर देश की एकता और अखंडता के लिए प्रेरित किया.

डॉ. लहरी रचित नाटक दहेज और बेटी में दहेज लोभियों पर आघात किया गया है. विद्यालय के प्रधानाचार्य आशुतोष त्रिपाठी ने कहा कि डॉ लहरी सरल, सजग और प्रतिभा सम्पन्न महान मानव थे.

इस अवसर पर अरविंद कुमार वर्मा, देवभूषण तिवारी, संजीव सिंह, आलोक सिंह, शिव शंकर सिंह, संतोष ठाकुर, अतुल कुमार पांडेय, साकेत त्रिपाठी, ओम प्रकाश त्रिपाठी, मुनीन्द्र सिंह, रामजी त्रिपाठी, अम्बिका त्रिपाठी, नीलू श्रीवास्तव, दुर्गा उपाध्याय, सोनी चौबे, स्वाति सिंह, नैनतारा, नीरज कुमार वर्मा, मिथिलेश यादव आदि मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’