तय समय में समस्याएं निपटाने से ही समाधान दिवस सार्थक: डीएम

बिलथरा रोड: डीएम भवानी सिंह खंगारौत की अध्यक्षता में मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस बिल्थरा रोड के साभागार में आयोजित किया गया. दूर- दराज से आये लोगों ने अपने शिकायत पत्र पेश किये.

जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की मंशा से आम लोगों की समस्याएं दूर करने के लिए समाधान दिवस का आयोजन होता है. किसी भी शिकायत का समय पर निपटारा उसकी सार्थकता है.

शिकायतों का निस्तारण समय में कर दिया जाय. फरियादियों ने कुल 114 आवेदन पत्र पेश किये थे. उनमें 16 आवेदन पत्र मौके पर ही निपटा दिये गये.

डीएम के समक्ष राशन वितरण में अनियमितता, आधार कार्ड से राशन कार्डो से लिंकप कराने, पेंशन की समस्या, नाली, चकरोड, मारपीट, बिजली समस्या, इज्जत घर, जल जमाव, नष्ट फसल का मुआवजा के आवेदन पत्र पेश किये गये थे.

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक देवेन्द्रनाथ, सीएमओ पीएन मिश्रा, जिला विकास अधिकारी शशिमौलि मिश्र, परियोजना निदेशक डीएन दूबे, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र यादव, बेसिक शिक्षा अधिकारी सुभाष गुप्ता, उप निदेशक कृषि इन्द्राज, जिला कृषि अधिकारी विकेश कुमार मौजूद थे.

साथ ही. जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी तिलकधारी, सहायक निदेशक मत्सय शमशाद अहमद, अधिशासी अभियन्ता जल निगम अरविन्द कुमार, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण रामाश्रय सिंह, एसडीएम मोतीलाल यादव, तहसीलदार जितेन्द्र सिंह उपस्थित थे.

इसके अलावा खण्ड विकास अधिकारी सीयर विनय कुमार वर्मा, एडीओ पंचायत संजय कुमार सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी निर्भय नारायण सिंह, एसडीओ विद्युत मिथिलेश कुमार यादव आदि भी मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’