- मनियर में निर्माण कार्य पर ईओ को पत्रावली के साथ किया तलब
बलिया : डीएम श्रीहरि प्रताप शाही ने रविवार को जिगिरसड़ और मनियर में बन रहे गौशालाओं का औचक निरीक्षण किया. मनियर में निर्माण कार्य पर शक होने पर उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत को पूरे कागजात के साथ तलब किया.
वहीं, जिगिरसड निर्माण कार्य को इस महीने के अंतिम हप्ते तक पूरा करने का निर्देश कार्य दायी संस्था के अधिकारी को दिया। उन्होंने कहा कि दिसंबर महीने के पहले हफ्ते में पशुओं को शिफ्ट करना है. मौके पर मौजूद मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को जिले के सभी पशु आश्रय केंद्रों पर ठंड से बचाव के जरूरी उपाय करने के लिए कहा.
डीएम मनियर नगर पंचायत में संचालित गो-आश्रय स्थल जाकर वहां की सुविधाओं की जांच की. उन्होंने ठंड के मद्देनजर पूरी व्यवस्था करने के लिए कहा. वहां से मनियर के निर्माणाधीन गौशाला देखने निकल गए.
वहां पर निर्माण सामग्री और अब तक हो चुके कार्यों को देखा. निर्माण कार्य और सामग्री पर शंका होने पर उन्होंने ईओ नगर पंचायत को पूरी पत्रावली के साथ बुलाया. उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्माण में कमी मिली तो जिम्मेदार पर कार्रवाई तय है.
इस मौके पर संयुक्त मजिस्ट्रेट/एसडीएम सिकंदरपुर अन्नपूर्णा गर्ग, एसडीएम रसड़ा विपिन जैन और अन्य पशुपालन विभाग के अधिकारी साथ थे.