डीएम-एसपी लगातार ले रहे गंगा यात्रा के कार्यक्रम स्थल का जायजा

  • डीएम और एसपी ने नाव में भ्रमण कर नौकायन की स्थिति का भी किया मुआयना

बलिया : आगामी 27 जनवरी से शुरू होने वाली गंगा यात्रा की तैयारी का अधिकारी लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. जिलाधिकारी श्री प्रताप शाही और पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने शुक्रवार को बाकायदा जायजा लिया.

चूंकि, नौकायन प्रतियोगिता भी होनी है और यात्रा का शुभारंभ भी जल मार्ग से ही होना है, इसलिए अधिकारियों ने नदी में नाव से भ्रमण कर तैयारियों को देखा. डीएम ने आवश्यकतानुसार अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए.

दुबेछपरा में गंगा किनारे बन रहे पंडाल और हेलीपैड निर्माण की स्थिति को भी देखा. डीएम ने समय कम की बात कह तेजी से कार्य करने कहा. पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर को तेजी से कार्य करा हर रोज प्रगति बताने का सख्त निर्देश दिया.

 

 

वहीं, वहां चारों ओर पर्याप्त पानी का छिड़काव कराने का भी निर्देश दिया. जर्मन हेंगर (लोहे के टेंट) लगाने पर उसे तत्काल हटाने कहा. उन्होंने एक लकड़ी का अच्छा स्टेज बनवाने और उसके चारों तरफ बैरिकेडिंग कराने का निर्देश दिया.

दूबेछपरा गंगा घाट पर बनाए गए चबूतरा को भी देखा. निरीक्षण के बाद वहां से निकलते समय भी जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने की बात दोहराई.

उसके साथ सीडीओ बद्रीनाथ सिंह, एडीएम रामआसरे, एसडीएम बैरिया अशोक चौधरी, सीओ अशोक सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’