गायत्री महायज्ञ के दीपदान महोत्सव में दर्शन के लिए पहुंचे डीएम

  • प्रमुख आचार्य शशिकांत सिंह तथा विजेंद्र चौबे ने की डीएम की अगवानी

बलिया : महावीर घाट स्थित गायत्री शक्तिपीठ पर आयोजित चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ के तीसरे दिन दीपदान महोत्सव में देर शाम डीएम श्रीहरि प्रताप शाही पहुंचे. उनका स्वागत प्रमुख आचार्य शशिकांत सिंह तथा शक्तिपीठ के प्रमुख विजेंद्र चौबे ने किया.

 

 

दीपदान के बाद डीएम ने शक्तिपीठ का भ्रमण किया और वहां पर हो रहे विकास कार्यों में दिलचस्पी दिखायी. प्रमुख आचार्य शशिकांत सिंह ने जिलाधिकारी को गायत्री शक्तिपीठ के स्थापना के इतिहास के साथ-साथ वर्ष भर होने वाले कार्यक्रमों के बारे में बताया.

 

 

शक्तिपीठ प्रमुख विजेंद्र चौबे ने बताया कि यह शक्तिपीठ अभी गायत्री परिवार के सहयोग से बन रहा है जिसमें जिला प्रशासन का बड़ा योगदान है. इसके लिए उन्होंने आभार व्यक्त किया. जिलाधिकारी ने कहा कि समाज के लिए अच्छा प्रयास है. समाज को मजबूत बनाने में इस केंद्र का बड़ा योगदान है. इसके विकास में हर प्रकार का सहयोग दिया जायेगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’