जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्दलीय या राजनीतिक दल के प्रत्याशियों/प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

District Election Officer held a meeting with candidates/representatives of independent or political parties.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्दलीय या राजनीतिक दल के प्रत्याशियों/प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

 

Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page  https://www.facebook.com/ballialivenews

 

बलिया. लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को शांतिपूर्ण, पारदर्शी, निष्पक्ष और सकुशल ढंग से संपन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार ने चुनाव लड़ रहे निर्दलीय या राजनीतिक दल के प्रत्याशियों/ प्रतिनिधियों के साथ बैठक की.

उन्होंने अब तक से लेकर मतदान और मतगणना सहित अन्य बिंदुओं के बारे में विस्तृत तरीके से सभी को अवगत कराया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उन्होंने विधानसभावार पोलिंग पार्टियों की रवानगी और रिसीविंग स्थलों, दिव्यांग और 85 प्लस मतदाताओं, पोस्टल बैलेट और आवश्यक सेवा वाले मतदाताओं की संख्या सहित अन्य बिंदुओं के बारे में जानकारी दी.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ईवीएम मशीन 31 म‌ई को सुबह 3:00 बजे से स्ट्रांग रूम से बाहर निकाली जाएंगी,जिसमें आप या आप लोगों के प्रतिनिधियों का वहां होना आवश्यक है.

दिन भर मशीनों के वितरण का कार्य किया जाएगा. रिजर्व मशीन भी स्थाई रूप से स्ट्रांग रूम में रखी रहती हैं. माकपोल के दौरान खराब मशीनों को रिजर्व मशीनों से बदला जाएगा.

आप लोगों के द्वारा संचालित मतदाता पर्ची वितरण काउंटर मतदान केंद्रों से 200 मीटर की दूरी पर होगा मतदाता पर्ची में चुनाव चिन्ह और नाम नहीं होना चाहिए.

कोई भी बूथ के अंदर मोबाइल लेकर नहीं जाएगा. मतदान के दिन प्रत्याशियों को जो भी वाहन अनुमन्य होंगे, उसके लिए आपको पहले से परमिशन लेनी होगी.

स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीनों को जमा करते समय आप लोगों की उपस्थिति अनिवार्य होगी.आप लोगों के द्वारा मशीनों की निगरानी के लिए पहले से परमिशन लेनी होगी उसके लिए शीघ्र आवेदन कर दें.

मतदान के अगले दिन ऑब्जर्वर की उपस्थिति में स्क्रुटनी की जाएगी, जहां आप सभी की उपस्थिति अनिवार्य होगी.
उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के दायरे में 14 टेबल पर मतगणना सम्पन्न होगी.

मतगणना के दिन सभी प्रत्याशी /अभिकर्ता पूर्वाह्न 6:30 बजे मंडी में उपस्थित रहेंगे. उन्होंने उपस्थित सभी से मतगणना के बाद ईवीएम एवं संबंधित अभिलेखों को वेयरहाउस में जमा करते समय उपस्थित रहने का अनुरोध किया.जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी को भरोसा दिलाया कि आज से मतगणना तक की सारी प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी होगी.

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने कहा कि कोई भी संदिग्ध मामला/समस्या संज्ञान में आने पर पुलिस प्रशासन या संबंधित अधिकारी या भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक को अवगत कराएं.

कहा कि अव्यवस्था, अराजकता और मतदान को प्रभावित करने वालों पर तगड़ी कारवाई सुनिश्चित की जाएगी.इस बैठक में सीडीओ ओजस्वी राज, एडीएम डीपी सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_

Facebook: https://www.facebook.com/ballialivenews 

Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

Website: https://ballialive.in/

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.

https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel