अपने पिता की स्मृति में गरीबों में किया कंबल व अन्न का वितरण

रामगढ़(बलिया)। गुरुवार को स्थानीय मझौवा में उच्च न्यायालय इलाहाबाद के अधिवक्ता ओम सिंह राठौर के पैतृक आवास पर उनके पिता स्व. वीरेंद्र कुमार सिंह की 7वीं पुण्यतिथि मनाई गई. श्री सिंह स्वास्थ्य विभाग में स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए थे. इस दौरान डॉक्टर अजय सिंह ने कहा कि स्व० वीरेंद्र कुमार सिंह जनता के सेवक थे व गरीब मजदूरों की आवाज थे. वो हमेशा गरीब मजदूरों की मदद में तत्पर रहते थे. इस अवसर पर उनके छोटे पुत्र अधिवक्ता ओम सिंह राठौर ने क्षेत्र के गरीबों को कंबल, अनाज, द्रव्य आदि का वितरण कर भोजन कराया. इस मौके पर श्रीसिंह के बड़े पुत्र अधिवक्ता हाईकोर्ट मनोज सिंह राठौर, डॉ. अजय सिंह, प्रशान्त सिंह ठेकेदार, बुटन सिंह, प्रदीप सिंह, अरुण सिंह, आदर्श राठौर, आशुतोष सिंह आकाश सिंह लेखपाल, अरुण सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’