बलिया। बलिया में संत आसाराम बापू की कृपापात्र शिष्या पूजा बहन का सत्संग 24 जुलाई दिन रविवार को बलिया के जापलीनगंज स्थित दुर्गा मंदिर के पीछे गोपी बाबू के बाग में 10:00 बजे से होगा. श्री योग वेदांत सेवा समिति बलिया के अध्यक्ष शशि भूषण दूबे ने जनपद के समस्त साधक साधिकाओं से सत्संग में सुबह 10:00 बजे पहुंचने की अपील की है. उन्होंने बताया कि सत्संग अपराह्न 3:00 बजे संपन्न होगा.