रेवती स्टेशन पर सुविधाओं की रखी मांग, बिना कुछ कहे निकल चले रेल राज्यमंत्री

रेवती (बलिया)। केंन्द्रीय रेल व संचार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा का गायघाट में शनिवार की देर शाम संजय सिंह के आवास पर स्वागत किया गया. इस दौरान रेल ठहराव आंदोलन संघर्ष समिति के संयोजक लक्ष्मण पाण्डेय एवं संजय सिंह ने दो अलग-अलग ज्ञापन देकर रेवती रेलवे स्टेशन पर सियाल्दह व इन्टसिटी एक्सप्रेस के ठहराव व प्लेटफार्म के विस्तार तथा उच्चीकरण की मांग की. केंन्द्रीय रेल राज्य मंत्री ने पत्रक के संबंधित मांग के संबंध में बिना कुछ बोले बलिया रवाना हो गये.
पत्रक देने वाले लोगों ने रेल राज्य मंत्री को अवगत कराया कि इस रेलवे स्टेशन के समीपवर्ती गांवो की अाबादी लगभग पांच लाख के करीब है, तथा व्यापार के सिलसिले में बंगाल आदि जगहों पर व्यापारियों का आना जाना लगा रहता है. अगर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव हो जाता है तो लाखों लोगों के समस्या का समाधान हो जाएगा.

उधर भाजपा के मंडल अध्यक्ष कौशल सिंह ने रेवती रेलवे स्टेशन को डी श्रेणी में करने तथा डाक बंगला निर्माण के लिए पत्रक सौंपा. मनोज सिन्हा के साथ बलिया सांसद भरत सिंह, प्रदेश सरकार के मंत्री उपेन्द्र तिवारी, भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दूबे, एसडीएम बैरिया राधेश्याम पाठक, सीओ बैरिया उमेश कुमार के अलावे पूर्व ब्लाक प्रमुख अशोक पाठक, विजय प्रताप सिंह, सुरेन्द्र सिंह, राजेश पाण्डेय, रमेश बहादूर सिंह, राजू सिंह, जीतेन्द्र पाण्डेय, शम्भू शरण बेहाल, दिलीप सिंह, मनोज सिंह, लाल साहेब, पिन्टु सिंह आदि लोग मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’