वाराणसी। रेल राज्य मंत्री एवं संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), भारत सरकार मनोज सिन्हा 04 मार्च, 2018 को पूर्वाह्न 11.00 बजे छपरा-औंड़िहार रेल खण्ड पर गाजीपुर सिटी-शाहबाज कुली स्टेशनों के मध्य नये हाल्ट स्टेशन फतेहपुर अटवा का उद्घाटन करेंगे. यह समारोह विधायक डा0 वीरेन्द्र सिंह यादव, एमएलसी केदार नाथ सिंह, चेतनारायण सिंह, विशाल सिंह, विजय यादव की उपस्थिति में सम्पन्न होगा.
इस अवसर पर सम्मानित जनप्रतिनिधि गण, पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक राजीव अग्रवाल, मंडल रेल प्रबन्धक/वाराणसी एसके झा सहित अन्य वरिष्ठ रेल अधिकारी एवं क्षेत्रीय जनता उपस्थित रहेगी. इस हाॅल्ट स्टेशन के बनने से इसके आस-पास के गांवों का रेल प्रणाली से सीधा जुड़ाव होगा तथा यहां के शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को ट्रेन की सुविधा उपलब्ध होगी.
फतेहपुर अटवा हाॅल्ट का निर्माण रू0 58.67 लाख की अनुमानित लागत से किया गया है. यहां पर 225X 7.5 मीटर लम्बा मीडियम लेबल का प्लेटफार्म बनाया गया है, जिसकी सतह सीमेण्ट कंक्रीट की है. यात्रियों की सुविधा के लिये टिकट बुकिंग कार्यालय के साथ ही कम लागत वाले 04 यात्री छाजन तथा पीने के पानी की सुविधा के लियेे दो हैण्ड पम्प आदि सुविधायें उपलब्ध करायी गयी है. फतेहपुर हटवा हाॅल्ट स्टेशन पर तीन जोड़ी सवारी गाड़ियों का ठहराव प्रदान किया गया है.