बेल्थरारोड में गाय और बछिया की जल कर मौत

बेल्थरारोड, बलिया. उभांव थाना क्षेत्र के चंदायर बलीपुर गांव में अज्ञात कारणों से रिहाइशी झोपड़े में आग लगने से हजारों का सामान जल गया. आग में एक गाय, एक बछिया की भी जलने से मौत हो गई.

बताया गया कि चंदायर बलीपुर में रामानंद प्रसाद ने अपने घर से कुछ ही दूरी पर झोपड़ा बनाया हुआ था जिसमें वह पशुओं और बकरियों को रखते थे. रविवार की शाम को रामानंद खेत के तरफ गए थे कि अचानक उस झोपड़े में से धुआं निकलना शुरू हो गया. ग्रामीणों ने शोर मचाया लेकिन लोगों के इकट्ठा होते-होते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.

आग से झोपड़े में बंधी एक गाय,एक बछिया की जल कर मौत हो गयी. इसके साथ ही वहां रखा भूसा , बिस्तर, चारपाई, कपड़े आदि भी जलकर खाक हो गए. ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत से पानी डाल कर आग पर काबू पाया,तब तक सब कुछ जलकर स्वाहा हो गया. समाजसेवी मरगूब अख्तर ने मौके पर पहुंच पीड़ित को ढांढ़स बंधाया तथा आर्थिक सहयोग भी किया.

10 एकड़ गेहूं की फसल जल कर राख हुई

 

 

तेलमा जमालुद्दीनपुर में भूसा बनाते समय ट्रैक्टर के इंजन से निकली चिंगारी से लगी आग से 10 एकड़ खड़ी गेंहू की फसल झलकर राख हो गई. आग को तेज हवा के झोंके से मदद मिली और यह तेजी से फैलती गई. विकराल रूप धारण कर चुकी आग पर काबू पाने के लिए किसानों को भारी मशक्कत करनी पड़ी.

(बेल्थरारोड से संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’