8 महीने की ट्रेनिंग करने के बाद लौटे अग्निवीर के स्वागत में उमड़ा जन सैलाब

Crowd gathered to welcome Agniveer who returned after 8 months of training.
8 महीने की ट्रेनिंग करने के बाद लौटे अग्निवीर के स्वागत में उमड़ा जन सैलाब
बेल्थरा रोड रेलवे स्टेशन पर अग्नि वीर मृत्युंजय कुमार के स्वागत में आए लोगों ने फूल मालाओं से लाद दिया

बिल्थरारोड (बलिया). क्षेत्र के कुशहाभांड भटपुरवा निवासी मृत्युंजय कुमार राजभर पुत्र संजय राजभर के अग्निवीर का 8 महीने ट्रेनिंग करने के बाद पहली बार शुक्रवार को घर बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर साथी युवाओं ने अग्निवीर मृत्युंजय कुमार को फूल मालाओं से लाद कर गर्म जोशी से स्वागत किया. साथ ही पूरे नगर में भ्रमण करते हुए उनके घर तक ले गए.

Crowd gathered to welcome Agniveer who returned after 8 months of training.

अग्निवीर मृत्युंजय कुमार ने साथियों को दिया संदेश
अग्निवीर मृत्युंजय कुमार ने बताया कि कड़ी मेहनत के बाद मैं इस मुकाम पर पहुंचा हूं. मैं उन सभी तैयारी करने वाले युवाओं से कहूंगा कि जिस तैयारी में आप लगे हैं उसको मन से करना चाहिए.

Crowd gathered to welcome Agniveer who returned after 8 months of training.

गांव के प्रधान रामाधार राजभर भी मौके पर मौजूद रहे और उन्होंने सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सभी युवक जिस क्षेत्र में मेहनत करें, लगन से करें और उस मुकाम को हासिल करके अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें.

Crowd gathered to welcome Agniveer who returned after 8 months of training.

इस मौके पर राहुल, रंजीत, मंटू कुमार, गुलशन यादव, बिनीत गुप्ता, आशीष, राजा, शुभम, दीपक, जितेंदर राजभर आदि मौजूद रहे.

  • बेल्थरा रोड से उमेश कुमार गुप्त की रिपोर्ट

बलिया लाइव की हर खबर अब आपको Whatsapp पर भी मिल सकती है. अभी तक बलिया लाइव की खबरें आपको फेसबुक, टेलीग्राम – सोशल मीडिया साइट X पर मिलती रही हैं.

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’