मशीन खराब होने से एप्रोच मार्ग का निर्माण कार्य तीन दिन से ठप

सिकन्दरपुर,बलिया. खरीद व दरौली घाट पर निर्माणाधीन पक्का पुल को जोड़ने हेतु शेखपुर कांटा से नदी घाट तक निर्मित हो रहे एप्रोच मार्ग का निर्माण कार्य मशीनी खराबी के चलते ठप  हो गया है.

पक्का पुल को मनियर-सिकन्दरपुर मुख्य मार्ग से जोड़ने हेतु शासन द्वारा शेखपुर कांटा से पुल तक करीब तीन किलोमीटर लम्बा और 25 मीटर चौड़ा एप्रोच मार्ग स्वीकृत किया गया है. मार्ग को चौड़ा व ऊंचा करने हेतु करीब दो माह से मिट्टी डालने और समतल करने का कार्य जारी था.

इस दौरान मार्ग पर डाली गई मिट्टी को समतल करने वाली मशीन डोजर का चेन तीन दिन पूर्व अचानक खराब हो गया. साथ ही मिट्टी काट कर ट्रकों पर लोड करने वाला पोकलेन भी उतर गया है. जिससे दोनों मशीनों ने काम करना बंद कर दिया दिया है.आश्चर्य तो यह है कि तीन दिनों से मशीनों की खराबी के चलते काम ठप पड़ा होने के बावजूद उन्हें बनाने की प्रक्रिया सम्बन्धितों द्वारा अब तक शुरू नहीं की  गई.

(सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’